scorecardresearch
 

जहांगीरपुरी हिंसा में आतिशी का बड़ा दावा, फोटो शेयर कर कहा- मुख्य आरोपी अंसार है BJP नेता

आतिशी ने ट्वीट किया, 'जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है. उसने बीजेपी की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी थी.'

Advertisement
X
दाएं हाथ पर पीली टी-शर्ट और बीजेपी की टोपी में अंसार
दाएं हाथ पर पीली टी-शर्ट और बीजेपी की टोपी में अंसार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हनुमान जयंती के मौके जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी
  • हिंसा के 25 आरोपियों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी दंगे का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है.

आतिशी ने ट्वीट किया, 'जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है. उसने बीजेपी की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी और बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाता है.' आतिशी ने आगे लिखा, इससे साफ़ है कि भाजपा ने दंगे करवाए.

आतिशी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है. इन तस्वीरों में जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी नेताओं के साथ मंच पर नजर आ रहा है. एक तस्वीर में अंसार लोगों को हाथ दिखाते हुए भी देखा जा सकता है.

इससे पहले आतिशी ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था. आप विधायक आतिशी ने कहा, बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हमला करने वाले लफंगों को सम्मानित कर देश भर में ये संदेश दे दिया कि वो गुंडों और लफंगों के साथ है. जहांगीरपुरी की घटना की भी जांच होगी तो पता चलेगा कि दंगे करने वाले भाजपा के ही लोग हैं.

Advertisement

आतिशी ने ये भी कहा कि, भाजपा दंगे करवाती है. कल हमारे नेताओं ने भी शोभा यात्रा निकाली थी, पूरा माहौल शांतिपूर्ण था. मुख्यमंत्री जी खुद सुंदर कांड के आयोजन में शामिल हुए, कोई समस्या नहीं आई. लेकिन जब भाजपा शोभा यात्रा निकालती है, उनके लोग शामिल होते हैं तो दंगे हो जाते हैं.

सुरक्षा के घेरे में पूरा जहांगीरपुरी
जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्‍ली पुलिस ने शुरुआती रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है. वहीं, जहांगीरपुरी में हिंसा प्रभावित क्षेत्र कड़ी सुरक्षा घेरे में है. अत्यधिक बैरिकेडिंग और अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खास योजना तैयार की है.

डीसीपी रोहित मीणा के सुपरविजन में यह तफ्तीश होगी, जिसकी मॉनिटरिंग एसीपी अभिनेंद्र जैन करेंगे. टेक्निकल, साइंटिफिक, साइबर, विडियो एनालिसिस, दूसरे विभागों से को-ऑर्डिनेशन और छापेमारी करने समेत अलग-अलग कामों के लिए कुल 14 टीमें बनाई गई हैं. 

ये भी पढ़ेंः-

दिल्ली: शिकंजे में सोनू शेख, VHP-बजरंग दल पर FIR... पढ़ें जहांगीरपुरी हिंसा के 7 बड़े अपडेट
Jahangirpuri Violence के एक दिन पहले का वीडियो, लाठियां इकट्ठा करते दिख रहे उपद्रवी


 

Advertisement
Advertisement