scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

सेक्स चेंज कराकर योगेश बना मानवी, अब गुजरात में डालेंगी वोट

सेक्स चेंज कराकर योगेश बना मानवी, अब गुजरात में डालेंगी वोट
  • 1/5
गुजरात विधानसभा चुनाव इस बार मानवी वैष्णव के लिए बेहद ख़ास होने वाला है. क्योंकि इस बार मानवी पहली बार महिला के तौर पर वोट डालने वाली है. दरअसल, सेक्स चेंज कराकर मानवी पुरुष से महिला बनी है. उनका मानवी नाम से वोटर कार्ड भी आ चुका है.
सेक्स चेंज कराकर योगेश बना मानवी, अब गुजरात में डालेंगी वोट
  • 2/5
वडोदरा की रहने वाली मानवी पहले योगेश हुआ करती थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में उसने पुरुष के रूप में मतदान किया था. इस बार 14 दिसंबर को वे अपने नए चुनावी फोटो पहचान पत्र के साथ विधानसभा चुनाव में वोट डालने जाएंगी.
सेक्स चेंज कराकर योगेश बना मानवी, अब गुजरात में डालेंगी वोट
  • 3/5
30 मार्च को सेक्स चेंज करवाकर लड़के से लड़की बनी मानवी का जन्म दिन वैसे तो 27 अप्रैल को आता है, लेकिन महिला बनने के बाद अब वो 30 मार्च को जन्म दिन मनाती हैं. मानवी अब मॉडलिंग करना चाहती हैं.

Advertisement
सेक्स चेंज कराकर योगेश बना मानवी, अब गुजरात में डालेंगी वोट
  • 4/5
उनका मानना है कि ट्रांस प्लांट के बाद मुझे एक नई पहचान मिली है. एक नए रूप में लोग मुझे जानने लगे हैं. मुझे बचपन से लगता था कि मैं एक लड़की हूं, जो लड़के के शरीर में कैद हूं. अब मेरी इच्छा पूरी हो गई है.
सेक्स चेंज कराकर योगेश बना मानवी, अब गुजरात में डालेंगी वोट
  • 5/5
शादी के सवाल पर मानवी ने कहा कि फिलहाल उन्होंने शादी के बारे में सोचा नहीं है, लेकिन यदि आगे लगा तो जरूर शादी करूंगी.
Advertisement
Advertisement