कश्मीरी पंडितों की घर वापसी पर मुफ्ती का यू-टर्न
कश्मीरी पंडितों की घर वापसी पर बुधवार तक एक राय रखने वाली पीडीपी और बीजेपी अब झेलम के दो किनारों की तरह अलग-अलग नजर आ रही है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद ने मामले में यू-टर्न ले लिया है और कहा है कि विस्थापित पंडितों के लिए अलग बस्ती नहीं बनेगी.
महाराष्ट्र: मल्टीप्लेक्स में 12 से 9 के बीच चलेंगी मराठी फिल्में
मुंबई के मल्टीप्लेक्स में मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम में दिखाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने अपने फरमान में बदलाव कर दिया है. गुरुवार को जारी सरकार के नए आदेश के तहत अब दोपहर बारह बजे से रात नौ बजे तक कभी भी मराठी फिल्में दिखाई जा सकेंगी. जबकि इससे पहले इसे प्राइम टाइम में दिखाने की बात कही गई थी.
सत्यम घोटाला: रामालिंगा राजू को 7 साल की सजा
सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड (SCSL) में करोड़ों रुपये के लेखा घोटाले में रामालिंगा राजू समेत सभी 10 आरोपियों को दोषी माना गया है. मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने राजू को सात साल की सजा भुगतने और पांच करोड़ रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. केस की जांच सीबीआई ने की है.
ग्रीनपीस इंडिया के सभी बैंक अकाउंट फ्रीज
केंद्र सरकार ने गुरुवार को ग्रीनपीस इंडिया के सभी सात बैंक अकाउंट्स को फ्रीज करते हुए उसके लाइसेंस को छह महीनों के लिए निलंबित कर दिया. साथ ही उसको मिलने वाले विदेशी अनुदान पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
सनी लियोन का 'पानी वाला डांस' गाना रिलीज
सनी लियोन की आने वाली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का नया गाना पानी वाला डांस रिलीज हो गया है.
'मेहर ने मुझे गाली दी, अब हत्या हो सकती है'
बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन एक नया विवाद मोल लिया है. वह ट्विटर पर चर्चित पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से भिड़ गईं . आखिर में नसरीन ने खुद को जान का खतरा तक बता दिया.
उबर और ओला को मिला ग्रीन सिग्नल
केंद्र सरकार ने मोबाइल एप आधारित टैक्सी सर्विस उबर और ओला पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ फैसला लिया है. लेकिन इनके संचालन को सुरक्षित बनाने के लिए शर्तों का लागू करेगी. अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.
याकूब मेमन की फांसी की सजा बरकरार
1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा पर पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. याकूब मेमन ने अपनी मौत की
सजा पर पुनर्विचार की मांग की थी.
किंग्स XI की जर्सी पर कंडोम का Ad
आईपीएल-8 खिताब की प्रबल दावेदार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शर्मीले खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. ऐसे में जब टीम की स्पांसर एक लीडिंग कंडोम कंपनी हो, तो जर्सी पहनने में खिलाड़ियों का शरमाना लाजिमी है.
PAK को भारत की चेतावनी, लखवी जेल से बाहर ना आ पाए
लाहौर हाई कोर्ट ने गुरुवार को 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी को तत्काल रिहा करने के आदेश दिए हैं, जिस पर भारत कड़ा ऐतराज जताया है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना होगा कि लखवी जेल से बाहर ना आ पाए.