एक बार फिर भीड़ के खूनी इंसाफ की घटना सामने आई है. मामला पश्चिम बंगाल के बर्दवान का है, जहां गाय चुराने के तीन आरोपियों के भीड़ ने जमकर पिटाई की. इनमें से से दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ की.
Crowd killed 2 people in cow thief case