मीडिया को 'Presstitutes' कहकर विवादों में फंसे रक्षा राज्यमंत्री वीके सिंह ने अब मीडिया के नाम एक खुला खत लिखा है. उन्होंने लिखा कि उन्हें 2012 से मीडिया का एक वर्ग निशाना बना रहा है और उनकी छवि खराब कर रहा है.
VK Singh writes an open letter to Media