scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/9
राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार सुबह जैसे ही ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा हुई, राजनीतिक घरानों में हलचल मच गई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि बड़े दिनों बाद सरकार के किसी फैसले पर राजनैतिक दलों और नेताओं की यह हलचल स्वस्थ और सकारात्मक रही. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दलगत राजनीति से उपर उठकर कर वाजपेयी और मालवीय को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने का स्वागत किया है.
24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/9
बीजेपी जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने 31 विधायकों के साथ सबसे बड़े गठबंधन होने का दावा किया है. वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक रही है. पार्टी का एक खेमा नेशनल कॉन्फ्रेंस को साथ लेने के पक्ष में है.
24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/9
झारखंड विधानसभ चुनाव में बीजेपी-आजसू गठबंधन को 42 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है. राज्य के इतिहास में यह पहली बार है, जब एक स्थिर सरकार की बुनियाद रखी जा रही है. चुनाव अभियान में नरेंद्र मोदी बीजेपी का चेहरा बने, लेकिन परिणाम के बाद अब बीजेपी नेताओं में मुख्यमंत्री बनने की होड़ शुरू हो गई है.
Advertisement
24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/9
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. चुनौव तैयारियों में पूरी तरह मशगूल पार्टी की लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इसके साथ ही पार्टी ने संयोजक अरविंद केजरीवाल की उम्मीदवारी की भी घोषणा कर दी है. केजरीवाल अपनी पिछली सीट नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/9
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने और कोल ब्लॉक नीलामी से जुड़े अध्यादेश प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. गौरतलब है कि मंगलवार को खत्म हुए शीतकालीन सत्र में दोनों ही बिलों पर राज्यसभा में चर्चा तक नहीं हो सकी थी.
24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/9
भारती एयरटेल के ग्राहकों को अब स्काइप, वाइबर और अन्य App के जरिए मोबाइल डाटा पैक से कॉल करना थोड़ा मंहगा पड़ेगा. कंपनी ने इंटरनेट पर वाइस कॉल (वीओआईपी) के लिए मानक दर लागू करने का फैसला किया है.
24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/9
1993 बम धमाकों के मामले में सजा काट रहे एक्‍टर संजय दत्त को दोबारा यरवदा जेल से 14 दिन की छुट्टी मिल गई है. सूत्रों की मानें तो संजय दत्‍त ने फर्लो का आवेदन भरा था, जिसके चलते जेल से कैदी को 14 दिन की छुट्टी दी जाती है.
24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/9
जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की सियासी कवायद तेज हो गई है. बीजेपी जहां छह अन्य विधायकों की सहायता के खुद को सबसे बड़ी पार्टी बता रही है, वहीं पीडीपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को राज्य में एकबार फिर सरकार बनाने का दावा पेश करने के संकेत दिए हैं.
24 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/9
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टीम इंडिया के खि‍लाफ तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं. वार्नर का कहना है कि वह अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में उतरने के लिए बेताब हैं. हालांकि, उनके अंगूठे का हल्का दर्द अभी भी बना हुआ है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement