रॉयटर्स ने साल 2016 की बेस्ट फोटोज जारी की हैं. इनमें से कुछ चुनिंदा फोटोज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. ये फोटोज कहीं विरोध प्रदर्शन की मजबूती तो कहीं प्रकृति की खूबसूरती दिखाती हैं. इनमें से ज्यादातर फोटोज 2016 में चर्चा का विषय बनी थी.
पहली तस्वीर लिबिया के तट पर रेस्क्यू जहाज में आराम करती सीरियाई रिफ्यूजी लड़की हौसैदा की है. स्पेन के एनजीओ ने लड़की को बचाया था. अगस्त 18, 2016.
सैंटियागो, चिली में 11 सितंबर 2016 को हुए एक प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस की आंखो में झांकती एक लड़की.