शूटिंग के थका देने वाले शेड्यूल के बाद भी कुछ स्टार्स का एनर्जी लेवल कम नहीं होता है इसका ताजा उदाहरण हैं शाहरुख खान. हैदराबाद में अपनी
अगर फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के बीच में शाहरुख ने अपने लिए वक्त निकालकर फिल्म के क्रू के साथ बैडमिंटन का लुत्फ उठाया.
फ्री टाइम में फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और फिल्म के हीरो शाहरुख खान फिजिकल एक्टिविटीज को भी अंजाम दे रहे हैं. दोनों ही असिस्टेंट
डायरेक्टर्स के साथ बैडमिंटन और वॉलीबॉल खेलते नजर आए.
शाहरुख और क्रू की इस गेम का मजा फिल्म की बाकी की टीम आस पास खड़े होकर ले रही थी.
शाहरुख खान हाल ही में देश की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. और अब खुद साइना के शहर से उन्होंने यह
तस्वीर फेसबुक पर शेयर की.
शाहरुख क्रू के साथ इस खेल को काफी गंभीरता से खेलते हुए नजर आए.
ट्विटर पर बैडमिंटन के साथ शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने साइना को बचके रहने की भी चुनौती दी
फिल्म दिलवाले मल्टीस्टारर फिल्म है इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के अलावा एक्टर वरुण धवन और कृति सैनन भी अहम किरदार में नजर
आएंगे.
फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.