जहां सलमान के साथ अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली दिखे तो वहीं जैकलीन और टाइगर श्रॉफ रेमो डी सूजा के ऑफिस के बाहर दिखे. देखें कैमरे में कैद हुए सितारों की तस्वीरें.
सलमान आजकल फिल्म 'हीरो' के प्रमोशन में जुटे हैं.
सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने कैजुअल लुक में नजर आए. सलमान के फिल्म 'हीरो' में गाए गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.
जल्द ही एक फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आने वाली जैकलीन ने मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर कुछ इस अंदाज में पोज दिया.
फिल्म 'हीरोपंती' के एक्टर टाइगर श्रॉफ मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर दिखे.
'ABCD 2' की सफलता के बाद रेमो डी सूजा अपने अगली फिल्म प्लाइंग जट्ट की तैयारियों में जुटे हैं.
रितेश सिधवानी ने अपने करीबी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर मलाइका अरोड़ा के साथ रितेश इस अंदाज में दिखे.
रितेश सिधवानी के बर्थडे पर पहुची अमृता अरोड़ा ने कैमरे के सामने हाथ हिलाकर इस अंदाज में पोज दिया.
रितेश के बर्थडे पर एक्टर चंकी पांडेय भी दिखे.
शाहरुख खान करन जौहर के घर के बाहर कैमरे में कैद हुए.
डायरेक्टर केन घोष 19 अगस्त को 49 साल के हो गए. केन ने बॉलीवुड के कुछ दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मनाया.
फिल्म 'क्वीन' के डायरेक्टर विकास बहल ने भी केन घोष की बर्थडे पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
'जय हो' में काम करने वाली एक्ट्रेस सना खान ने घोष की बर्थडे पार्टी अटेंड की. ब्लैक ड्रेस में सना बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
केन के बर्थडे पर आयुष्मान खुराना ब्लू शर्ट और ग्रे ब्लेजर पहने दिखे.
महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयोजित एक इवेंट में करिश्मा ने मुंबई में टॉप डॉक्टर्स के साथ शिरकत की. इवेंट पर करिश्मा बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी.