शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफान खान ने विशाल भारद्वाज की किताब लॉन्च की.
इस लॉन्च में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे पहुंचे थे.
कैमरे को पोज देते तब्बू और इरफान खान.
विशाल भारद्वाज को बधाई देती तब्बू.
इस किताब में उन किताबों के बारे में लिखा गया है जिनपर फिल्में बनीं और जिनका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया.
विलियम शेक्सपियर के तीन प्रसिद्ध नाटकों पर फिल्म बना चुके फिल्मकार विशाल भारद्वाज अब उनके तीन हास्य नाटकों के फिल्म रूपांतरण पर विचार कर रहे हैं.
विशाल की 'मकबूल' शेक्सपियर की 'मैकबेथ' पर जबकि 'ओमकारा', 'ओथेलो' पर आधारित है.
विशाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप विलियम शेक्सपियर के किसी भी नाटक पर फिल्म बना सकते हैं. मैं 'किंग लीयर', 'एस यू लाइक इट' पर भी फिल्म बनाना चाहता हूं, लेकिन विशेष तौर पर उनके हास्य नाटकों पर फिल्म बनाने की इच्छा है और मैं उनके लिखे तीन हास्य नाटकों पर फिल्म बना सकता हूं.'
कैमरे को पोज देते शाहिद और श्रद्धा.
इवेंट के दौरान विवेक ओबरॉय के साथ बातचीत करती श्रद्धा कपूर.
अपने पिता पंकज कपूर के गले लगते शाहिद कपूर.
इस इवेंट पर सेल्फी लेते श्रद्धा और तब्बू.