मिशन 2014 के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में हुंकार भरी. मोदी ने सरकार की विदेश नीति और आतंरिक सुरक्षा को कटघरे में खड़ा किया.
उन्होंने LoC पर पाकिस्तानी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया तो किश्तवाड़ में हुई हिंसा का भी जिक्र किया. मोदी ने खासकर युवाओं में जोश भरा और कांग्रेस मुक्त भारत के निर्माण में भूमिका निभाने को कहा.
नरेंद्र मोदी ने यह भी साफ कर दिया कि सरकार की उनकी कल्पना क्या है.
इस रैली में हर आयुवर्ग के लोग पहुंचे. इस बच्चे ने भी मोदी का समर्थन किया.
मोदी ने कहा, 'केंद्र सरकार से पूछता हूं मैं कि पाकिस्तान की हिमाकत पर वो नरम क्यों है? जब जवानों के सिर काटे गए तो केंद्र ने वादा किया था क फिर से ऐसा नहीं होने देंगे, फिर क्यों हुआ? पाकिस्तान जुल्म पर जुल्म करता जा रहा है. सवा सौ करोड़ लोगों का देश सब झेल क्यों रहा है?'
मोदी ने किश्तवाड़ हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस सप्ताह एक के बाद एक घटनाएं जो घटी हैं, वे खतरनाक हैं. किश्तवाड़ में कितने लोगों को मारा गया, घर जलाए गए, दुकानें तोड़ दी गईं. कश्मीर घाटी में तीन दशक से जो खेल चल रहा है, किश्तवाड़ में कहीं उसी का नतीजा तो नहीं है.
मोदी ने कहा कि किश्तवाड़ की घटना छोटी नहीं है. यह बड़ी साजिश की शुरुआत हो सकती है. मोदी ने जेटली को किश्तवाड़ जाने से रोकने को गलत करार देते हुए कहा कि जुल्म की कथा को छुपाने के लिए वहां की सरकार ने जम्मू एयरपोर्ट पर जेटली को डिटेन किया.
सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'देश का भरोसा टूटा है, यह सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है. वोट बैंक की राजनीति में डूबी है दिल्ली की सल्तनत.'
नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को भी आड़े हाथों लिया. मोदी ने कहा, 'जब विदेश मंत्री चीन गए और चीन से बात की तो उन्होंने आंख दिखाने की बजाय उनसे कहा कि बीजिंग बहुत अच्छी जगह है, अच्छा शहर है और यहां रहने को मन करता है. डूब मरो, डूब मरो. यह तो लोगों के जले पर नमक छिकड़ने जैसा है.'
मोदी की इस रैली में 1 लाख से भी ज्यादा लोग पहुंचे और हैदराबाद पूरी तरह से मोदी'मय' हो गया.
नरेंद्र मोदी ने इसके बाद पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों के सिर काटे जाने की घटना के बाद का जिक्र किया.