ग्लेन मैक्सवेल लगातार तीसरे मैच में शतक से चूक गये लेकिन गेंदबाजों की बेदर्द धुनाई करने की उनकी मुहिम और लक्ष्मीपति बालाजी की असरदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सात के एकतरफा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 72 रन की बड़ी जीत से अपना विजय अभियान जारी रखा.
मैच में पंजाब के गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 13 रन देकर हैदराबाद के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
पंजाब द्वारा दिए गए 194 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरू में लड़खड़ा गयी और आखिर में 19.2 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गयी.
किंग्स इलेवन की यह लगातार तीसरी जीत है और वह छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. सनराइजर्स को लगतार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.