संजय दत्त 14 दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं और उनके करीबी दोस्तों आमिर खान, राजकुमार हिरानी और विधू विनोद चोपड़ा ने उनके लिए पीके की खास स्क्रीनिंग रखी.
विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और आमिर खान के साथ संजय दत्त. फिल्म में संजय ने ब्रास बैंड मास्टर भैरो सिंह की भूमिका निभाई है.
कैमरे को पोज देते राजकुमार हिरानी, संजय दत्त और विधु विनोद चोपड़ा.
आमिर खान के साथ संजय दत्त.
संजय दत्त को यह फिल्म बेहद पसंद आई, जिसका वह स्वयं भी हिस्सा हैं. यह विशेष स्क्रीनिंग संजय के लिए ही की गई थी.
फिल्म देखने के बाद संजय ने कहा, 'यह ईमानदारी के साथ बनाई गई फिल्म है और लोगों के दिलों से जुड़ी है. यही वजह है कि इसे इतना पसंद किया जा रहा है. मैं समझता हूं कि राजू, विधु और आमिर ही इस तरह की फिल्में बना सकते हैं.'
अपने बेटे शाहरान के साथ कैमरे को पोज देते संजय दत्त.
संजय दत्त पत्नी मान्यता, बेटी इकरा और बेटे शाहरान के साथ कैमरे को पोज देते हुए.
संजय इन दिनों 14 दिन के लिए जेल से बाहर अवकाश पर हैं. हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा हैं. 'पीके' में आमिर ने एलियन का किरदार निभाया है. 19 दिसम्बर को प्रदर्शित हो चुकी यह फिल्म अपने प्रदर्शन के चार दिनों के भीतर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी थी. यह अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमक बनाए हुए है.