आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म PK का टीजर रिलीज हो गया है. इस दौरान फिल्म की टीम एक साथ नजर आई.
टीजर से इतना तो पता लग ही गया है कि इस फिल्म में भी आमिर का किरदार कुछ हटकर है और वह खूब हंसाने वाले हैं.
इस फिल्म में आमिर और अनुष्का के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, बमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और संजय दत्त भी भूमिकाएं निभा रहे हैं.
19 दिसंबर को रिलीज हो रही यह फिल्म मुन्ना भाई सीरीज और थ्री इडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बनाई है.
राजकुमार हिरानी इससे पहले आमिर खान के साथ 'थ्री इडियट्स' जैसी जबरदस्त फिल्म बना चुके हैं. साथ ही हिरानी संजय दत्त के साथ 'मुन्ना भाई' सीरीज के लिए भी सुर्खियां बटोर चुके हैं.
दोनों ही फिल्मों में राजकुमार हिरानी के 'पार्टनर इन क्राइम' रहे हैं विधु विनोद चोपड़ा. जी हां, विधु विनोद इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इससे पहले विधु ने 'मुन्ना भाई' सीरीज और 'थ्री इडियट्स' भी प्रोड्यूस की थी.
फिल्म के टीजर में आमिर एक अनोखे अवतार में नजर आ रहे हैं. आमिर के किरदार 'पीके' के होंठ हमेशा पान की लाली से लाल रहते हैं और आंखें हेडलाइट की तरह बड़ी-बड़ी दिखती हैं. वह जो ब्रिज पर भिखारियों के पैसे उठा लेता है और कार में इंटीमेट होते जोड़ों के कपड़े चुराकर पहन लेता है.
फिल्म में आमिर का किरदार 'पीके' रंग-बिरंगे और अजीबोगरीब कपड़े पहनता है. आमिर के किरदार का परिचय कराते हुए अनुष्का उसे 'नमूना' बताती हैं और आखिर में कहती हैं, 'एक बूंद भी नहीं पी थी उसने, फिर भी नाम था पीके.'
टीजर लॉन्च के पहले PK अपने पोस्टर्स को लेकर सुर्खियों में रहा था. टीजर के आखिर में आमिर बिना कपड़ों के हाथों में ट्रांजिस्टर लिए नजर आ रहे हैं.