सलमान खान के बरी होने की जानकारी मिलते ही 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार भी सलमान से मिलने पहुंचे. 11 दिसंबर को दिलीप कुमार ने अपने 93 साल पूरे किए.
दिलीप कुमार अपनी पत्नी और बॉलीवुड की मशहुर अदाकारा सायरा बानो के साथ 'बजरंगी भाईजान' के घर के लिए रवाना होते हुए.
मिस्टर दबंग के घर के बाहर म्यूजिक कम्पोजर अनु मलिक अपनी बेटी अनमोल के साथ नजर आए.
शाहरुख और सलमान की दोबारा दोस्ती कराने में अहम भूमिका निभाने वाले और सलमान के खास दोस्त माने जाने वाले बाबा सिद्दिकी भी सल्लू भाई के घर पहुंचे.
रियलटी शो 'बिग बॉस 9' के घर में सदस्य रहे विकास भल्ला, शो के होस्ट सलमान से मिलने पहुंचे.
'हिट एंड रन' केस से सलमान खान के बरी होने के बाद, घर के बाहर नजर आए उनके पिता सलीम खान.
मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय भी बॉलीवुड 'दबंग' के घर के बाहर दिखीं.
फिल्म किक में सलमान की को-स्टार रहीं जैकलिन फर्नांडिस भी 'बजरंगी भाईजान' से मिलने पहुंची. जैकलिन ने यह कहा था कि वह अपने करियर के लिए सलमान की एहसानमंद रहेंगीं.
'बिग बॉस' सीजन 8 के कंटेस्टेंट पुनीत इस्सर भी सलमान के बरी होने पर उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे.
'जय हो' में सलमान के साथ बी टाउन में डेब्यू करने वालीं डेजी शाह भी बॉलीवुड 'दबंग' के घर पहुंचीं. डेजी ने सलमान के बरी होने की खबर मिलते ही ट्वीट किया कि यह दोगुने सेलिब्रेशन का मौका है.
'हिट एंड रन' केस से सलमान को राहत मिलने की खबर मिलते ही, उनकी पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी भी बॉलीवुड 'दबंग' से मुलाकात करने पहुंचीं.
सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी साले साहब के घर पहुंचे.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपने पति आयूष शर्मा के साथ भाई से मिलने पहुंचीं. खबर है कि अर्पिता प्रेंग्नेंट हैं.
सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भी भाई सलमान से मिलने पहुंचे.