बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सीरीज 'क्वांटिको' के बाद फोर्ब्स मैग्जीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया है. किसी
भारतीय एक्ट्रेस के हिस्से पहली बार यह पोजिशन आई है. हालांकि कुछ दिनों पहले ही फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे ज्यादा फीस पाने और कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट जारी
की थी जिसमें दीपिका पादुकोण 10वें नंबर पर थीं.
13 साल के फिल्मी करियर में 55 फिल्में, 90 से भी ज्यादा अवॉर्ड्स और 15 से ज्यादा मीडिया सम्मान... अचीवमेंट कम नहीं थे लेकिन 2000 'मिस वर्ल्ड' प्रियंका चोपड़ा को वाकई दुनिया को जीतना था. कई बार 'वर्ल्ड्स सेक्सिएस्ट एशियाई वुमन' और 'सेक्सिएस्ट वुमन इन द वर्ल्ड' चुनी गईं प्रियंका के लिए 2015 काफी खास रहा और उनकी उपलब्धियों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में 'इनक्रेडिबल इंडिया' के कैम्पेन के लिए भी साइन किया गया है. मतलब साफ है कि सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही नहीं, भारत सरकार भी प्रियंका को सम्मान देती है. इस कैम्पेन के लिए दूसरा नाम अमिताभ बच्चन हैं. उनके साथ चुना जाना ही प्रियंका के कद को जाहिर करता है.
सिनेमा जगत में प्रियंका के अच्छे काम और योगदान को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से उन्हें साल 2016 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. भारत के इस चौथे सबसे ऊंचे सिविलियन अवॉर्ड ने प्रियंका के करियर में चार चांद लगा दिए.
2016 स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स (सागा) में अवॉर्ड्स प्रेजेंट करने के बाद अब प्रियंका 88वें अकादमी अवॉर्ड्स में नजर आएंगीं. जी हां, 28 फरवरी 2016 को एबीसी चैनल पर लाइव प्रसारित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए प्रियंका बतौर प्रेजेंटर साइन की गई हैं.
टीवी शो 'क्वांटिको' के सफल होने के बाद प्रियंका अब 'मार्वल एवेंजर्स' की कार्टून सीरीज में मिस मार्वल के लिए डबिंग करेंगी. प्रियंका को यह प्रोजेक्ट 'आयरन मैन' स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ मिला है. इससे लगता है कि प्रियंका हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने को पूरी तरह तैयार हैं.
प्रियंका की पॉपुलेरिटी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी दिखाई देती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यह गिनती लगातार बढ़ रही है.
एक एक्टर के अलावा पिग्गी चॉप्स बेहतरीन सिंगर भी हैं. यह बात उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए साबित भी की है. साल 2013 में आई उनकी हिट एल्बम 'एक्सॉटिक' ने यूट्यूब पर 80 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रियंका के साथ इस एल्बम में पिट बुल भी थे.
कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका को दिया गया 'काशीबाई' का रोल उन्होंने बखूबी निभाया और उसके लिए उन्हें 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का फिल्मफेयर अवॉर्ड और स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला. उनकी एक्टिंग इतनी दमदार रही कि खुद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने हाथ से एक लेटर लिखकर उनकी तारीफ की और उन्हें बधाई दी.
2000 में जब प्रियंका को 'मिस वर्ल्ड' चुना गया था तो आत्मविश्वास से भरे उनके चेहरे ने तभी बता दिया था कि वह वाकई दुनिया जीतना चाहती हैं और इसके लिए उनके पास भरपूर टैलंट है. वैसे, यह खिताब जीतने वालीं वह पांचवीं भारतीय थीं.