अगर आपने फिल्म OMG की 'राधे मां' का हॉट अवतार नहीं देखा है, तो ये तस्वीरें देखिए. पूनम झावर ने 'राधे मां' के ग्लैमरस रोल को बखूबी निभाया था. बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में पूनम को जो किरदार अभी तक दिया गया है.
पूनम झावर प्रभुदेवा की आने वाली फिल्म 'रैंबो राजकुमार' में भी नजर आएंगी.
पूनम ने कई चैलेंजिंग किरदार निभाए हैं और पर्दे पर अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय भी किया है.
पूनम झावर की खास बात है कि वो अपने किरदार को अपनी अभिनय शैली से एक नई पहचान दे देती हैं.
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म 'ओह माय गॉड' में 'राधे मां' का किरदार निभाने वाली पूनम की काफी तारीफ हुई है.
रैंबो राजकुमार में पूनम झावर एक अहम किरदार में नजर आएंगी.
इसी साल 6 दिसंबर को रैंबो राजकुमार रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में होंगे.
पूनम रैंबो राजकुमार को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद को खुशनसीब मानती हैं कि उन्हें प्रभु देवा की फिल्म में काम करने का मौका मिला है.
पूनम झावर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. पूनम 'किलर जींस' और 'डव' साबुन के एड में नजर आ चुकी हैं. फिल्म 'मोहरा' के जरिए पूनम झावर ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार निभाया था.