'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर छोटे पर्दे पर आपको करोड़पति बनाने के लिए आ रहा है. अमिताभ बच्चन नए नियमों के साथ एक बार फिर ये मशहूर गेम शो होस्ट कर रहे हैं.
'कौन बनेगा करोड़पति-7' का पहला एपिसोड 6 सितंबर को प्रसारित हो रहा है. पहले एपिसोड में सिंगर सोनू निगम बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे.
केबीसी-7 की एक कंटेस्टंट सुषमा ने कहा कि उनका सपना है कि वो जॉन अब्राहम के साथ मोटरबाइक पर राइड करना चाहती है. जॉन इस कंटेस्टंट से मिलने पहुंचे.
जॉन ने अपना ऑटोग्राफ एक मोटरबाइक पर देकर सुषमा को दिया और गले भी लगाया.
जॉन से मिलकर सुषमा की खुशी का ठिकाना नहीं था.
केबीसी-7 में बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठकर और जॉन का ऑटोग्राफ पाकर सुषमा की खुशी का ठिकाना नहीं था.