scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...

India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 1/26
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2015 में राजनीति, उद्योग, मनोरंजन, साहित्य जगत के दिग्गजों ने शिरकत की. इन दिग्गजों ने कॉन्क्लेव-2015 के पहले दिन अलग-अलग सेशन्स में अपनी बेबाक राय रखी. आगे देखिए पहले दिन की झलकियां...
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 2/26
कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से हुई.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 3/26
दिल्‍ली के ताज पैलेस होटल में चल रहे 'इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव 2015' में सचिन तेंदुलकर ने जैसे एंट्री की, उन्‍ाका बिल्‍कुल ऐसे स्‍वागत किया गया, जैसे बल्‍लेबाजी के लिए उतरते वक्‍त मैदान में होता था.
Advertisement
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 4/26
टीम इंडिया के वर्ल्डकप जीतने की संभावनाओं के बारे सचिन ने कहा कि मैं सट्टेबाजी नहीं करता (हंसते हुए)... भारत जैसा खेल रहा है, मुझे लगता है कि टीम इंडिया ही वर्ल्‍ड कप जीतेगी. मैं टीम इंडिया के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूं.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 5/26
इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री लिसा हेडन ने खुलकर बात की. लिसा ने कहा कि मॉडलिंग की दुनिया हमेशा ग्‍लैमरस नहीं होती.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 6/26
गोरी स्किन को लेकर आकर्षण पर लिसा बोली कि यह सभी लोगों की जिम्‍मेदारी है कि गोरेपन को हौव्‍वा न बनाया जाए. महिलाएं ऐसा पति ढूंढे, जिन्‍हें आपके रंग की परवाह न हो. मेरे कई ब्वॉयफ्रेंड रहे हैं, जो मुझसे इसलिए शादी नहीं करना चाहते थे कि मैं अच्‍छी दिखती हूं, बल्कि मैं अंदर से अच्‍छी हूं.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 7/26
कटरीना कैफ ने कार्यक्रम के एक सेशन में कहा कि मेरी मां बेमिसाल हैं वह एक एनजीओ चलाती हैं और मेरे लिए वह बहुत अजीज हैं. उन्होंने जिस तरह से हम भाई-बहनों को पाला, उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 8/26
कटरीना ने कहा कि हम 9 भाई-बहन हैं. हमने एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसका नाम है सिस्टर्स. और इस ग्रुप में मेरा भाई भी शामिल है. भाई से मेरा बहुत गहरा रिश्ता है. मेरा जब भी रणबीर से झगड़ा होता है तो भाई मेरे सलाहाकार के तौर पर काम करता है. कहने का मतलब कि उस दौरान मैं अपने भाई से ही सला‍ह लेती हूं.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 9/26
पाकिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायुक्‍त रहे श‍िवशंकर मेनन और अमेरिका में पाकिस्‍तान के पूर्व उच्‍चायुक्‍त हुसैन हक्‍कानी का आमना-सामना हुआ. शिवशंकर मेनन ने कहा कि दोनों देशों को अपने कड़वे संबंधों के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. हम छोटे-छोटे कदम एक साथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन करगिल अटैक और आतंकी हमलों से फिर बातचीत टूट जाती है. वाजपेयी सरकार हो, राजीव गांधी की सरकार, बातचीत का सिलसिला इसी तरह बनता-बिगड़ता रहता है. भारत-पाक रिश्‍तों में असफलता से हम खुश नहीं हैं.
Advertisement
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 10/26
हक्‍कानी ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्‍तान के लोगों को यह भरोसा दिलाने में असफल ही है कि वह एक पड़ोसी के तौर पर पाकिस्‍तान से अच्‍छे ताल्‍लुक चाहता है.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 11/26
आम आदमी पार्टी के आईटी हेड अंकित लाल ने कहा कि हमारी पार्टी बहुत नया विचार है. जब से पार्टी बनी, तब से सोशल मीडिया पर हैं. बीजेपी बहुत सीनियर है. 30-40 साल पुरानी पार्टी, उन्होंने लेट शुरू किया.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 12/26
बीजेपी के आईटी हेड अरविंद गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के डीएनए में टेक्नॉलजी है. 2009 में हमने देखा कि लोग सोशल मीडिया पर बहुत बात कर रहे हैं. और इस पर काम शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी तो 2012 में बनी. अंकित इसके बारे में बताएंगे. हमने 1998 में वेबसाइट लॉन्च की. 2004 और 2009 के चुनावों में उपलब्ध तकनीकी का बेस्ट इस्तेमाल किया.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 13/26
दिल्‍ली के ताज पैलेस होटल में चल रहे 'इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव 2015' के एक सेशन में रेल मंत्री सुरेश प्रभु, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और वित्‍त मंत्रालय में मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने सवालों के जवाब दिए.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 14/26
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रिफॉर्म का असर दिखने में वक्‍त लगता है. आगे बिजली उत्‍पादन की क्षमता बढ़ेगी और दाम घटेंगे. कुछ वक्‍त के लिए लोगों को दर्द झेलना पड़ता है, लेकिन लॉन्‍ग टर्म में आर्थिक सुधारों के अच्‍छे नतीजे दिखेंगे.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 15/26
गडकरी ने बताया, 'जब उन्‍हें परिवहन मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था, तब औसतन 2 किलोमीटर प्रति दिन के हिसाब से सड़कें बन रही थीं. फिलहाल यह औसत 11 किलोमीटर प्रति दिन है और मैं भरोसा दिलाता हूं कि दो साल बाद यह औसत 30 किलोमीटर प्रति दिन के हिसाब से होगी.'
Advertisement
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 16/26
वित्‍त मंत्रालय में मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने एयर इंडिया को बेचने के सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया. उन्‍होंने कहा कि सरकार एयर इंडिया को बेचेगी या नहीं, ये मैं नहीं कह सकता. इस तरह के फैसले बहुत मुश्किल होते हैं, इन पर इतनी जल्‍दी फैसले नहीं लिए जा सकते. हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता यह है कि अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर कैसे लाया जाए.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 17/26
मशहूर मोटिवेटर और आध्‍यात्मिक गुरु दीपक चोपड़ा ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में अपने शुरुआती करियर के कुछ दिलचस्‍प किस्‍से साझा किए. दिल्‍ली के सेंट कोलंबस स्‍कूल से पढ़ाई करके एम्‍स से MBBS करने वाले चोपड़ा के करियर की शुरुआत बहुत दिलचस्‍प रही.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 18/26
‘युवा हूं. डिग्री है. मगर नौकरी नहीं.’ आज के भारत के इस अहम सवाल पर मंथन हुआ. इस सेशन में राजीव प्रताप रूडी, चेतन भगत और सुपर 30 के आनंद ने शिरकत की. रूडी ने कहा कि 100 दिन पहले ही बना है ये मंत्रालय. 66 साल पीछे चल रहे हैं. क्यों बना ये मंत्रालय. क्योंकि पिछले दो सेशन से 24 मंत्री स्किल डिवेलपमेंट से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे. इसलिए चीजों को व्यवस्थित किया गया.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 19/26
चेतन भगत ने कहा कि मुश्किल सिर्फ सरकार के लेवल पर नहीं है. दो चीजें हैं. एक, सरकार कितना भी कर ले. स्किल डिवेलपमेंट कर ले. विदेशी कंपनियां आ जाएं. 1 करोड़ नौकरी नहीं पैदा हो सकती हैं. जरूरत एंतरप्रेन्योरशिप की है. मारवाड़ी और गुजराती जैसे कुछेक उदाहरण छोड़ दें, तो बाकी भारत की सोच अच्छी नौकरी लो, सैटल हो जाओ वाली है.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 20/26
आनंद कुमार ने कहा कि सब इंग्लिश में बोल रहे हैं. मैं अपनी भाषा में, हिंदी में बोलूंगा. दिल की बात कह पाऊंगा. आईआईटी एक सपना है. भारत के सुदूर इलाकों में जहां ज्यादा मौके नहीं हैं. माता-पिता डॉक्टर, इंजीनियर और बहुत ज्यादा तो सिविल सर्वेंट तक का सोच पाता है.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 21/26
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2015 के पहले दिन के अंतिम सेशन में अफगानिस्तान के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर(सीईओ) डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने शिरकत की. मोदी सरकार के बारे में अब्दुल्ला ने कहा कि मोदी सरकार नई आशाएं लेकर आई है. न सिर्फ भारत के लिए बल्कि दूसरे देशों के लिए भी. एक प्राइवेट ट्रिप के दौरान कुछ हफ्तों पहले मैंने मोदी से मुलाकात की थी. मोदी अफागनिस्तान में मदद के लिए तत्पर दिखाई देते हैं.
Advertisement
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 22/26
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2015 में रक्षा सेनाओं से जुड़े सत्र में मौजूद रहे देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर. उनके साथ थे पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 23/26
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा कि सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति को लेकर प्रतिबद्ध है. सरकार इसका फुलप्रूफ मैकेनिज्म तैयार कर रही है. पर्रिकर ने कहा कि तीनों सेनाओं में बेहतर समायोजन और सेना-सिविल स्ट्रक्चर के बीच बेहतर संयोजन पर भी सरकार समयबद्ध तरीके से काम कर रही है.

India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 24/26
इडियो इयोलोन ने थ्री-डी तकनीकी पर चर्चा की. इयोलोन ने 3D की खूबियों के बारे में चर्चा की.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 25/26
सावन के सीओओ महेश नाराणयन ने संगीत के बारे में चर्चा की.
India Today Conclave 2015: पहले दिन की झलकियां...
  • 26/26
कार्यक्रम में राजनीति, कला, साहित्य जगत के दिग्गजों ने दर्शकों की तरह कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इन दिग्गजों ने अलग-अलग सेशन में मेहमानों से अपने अपने सवाल पूछे.
Advertisement
Advertisement