1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद लगभग 93,000 पाकिस्तानी सेना के जवानों ने समर्पण किया था.
भारतीय सेना अंग्रेजों के समय से है लेकिन आर्मी डे इसके पहले भारतीय कमांडर इन चीफ की याद में मनाया जाता है.
सेना ने अपने हथियारों का भी प्रदर्शन किया जिनमें 130 एमएम गन, 120 एमएम मोटार, बीएम 21 ग्रैंड एमबीआर और 135 एमएम बोफोर्स जैसे हथियार शामिल थे.
आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग ने इस मौके पर शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर सेना के जांबाज जवानों ने शानदार करतब दिखाकर लोगों को दातों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया.
15 जनवरी 1948 को ही जनरल केएम करियप्पा को इंडियन आर्मी का पहला कमांडर इन चीफ बनाया गया था.
अब जब इतनी मेहनत होगी तो भूख तो लगेगी ही. 26 जनवरी की परेड में सेना के करतबों पर सबकी नजर होती है. जवान इसके लिए कड़ी मेनत करते हैं.
भारतीय सेना के पास दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर है. यह समुद्र तट से 5000 मीटर की ऊंचाई पर है.
भारतीय सेना के नाम विश्व का सबसे ऊंचा पुल बनाने का रिकॉर्ड भी है. भारतीय सेना ने लद्दाख घाटी में 1992 में यह पुल बनाया था.
पहाड़ों और दुर्गम इलाकों में अभियान के लिए भारतीय सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में गिनी जाती है.
भारतीय सेना विश्व के शांंति मिशनों में बड़ी संख्या में अपने जवान भेजती है.
भारतीय सेना चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है.