प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हाल में मुम्बई और दिल्ली में हुए बम विस्फोट राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने खड़ी बड़ी चुनौती की गम्भीर चेतावनी हैं.
रिजर्व बैंक ने व्यावसायिक बैंकों को दिए जाने वाले उधार पर ब्याज दर यानी रेपो दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि की है जिससे यह दर अब 8.25 फीसदी हो गई है. रेपो दर में वृद्धि के कारण रिवर्ज रेपो दर स्वाभाविक तौर पर बढ़कर 7.25 फीसदी हो गई है. व्यावसायिक बैंकों द्वारा रिजर्व बैंक के पास जमा धन पर जिस दर से ब्याज मिलता है उसे रिवर्स रेपो दर कहते है. नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
पेट्रोल की कीमतों में इजाफा करने के बाद सरकार रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने की कवायद कर रही है. हालांकि रसोई गैस की आपूर्ति सीमित करने के प्रस्ताव पर निर्णय के लिए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में पेट्रोलियम संबंधी मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की होने वाली बैठक टाल दी गई है. उधर, रिजर्व बैंक ने व्यावसायिक बैंकों को दिए जाने वाले उधार पर ब्याज दर यानी रेपो दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि की है, जिससे कर्ज महंगे हो जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है कि लगातार बढ़ती बेतहाशा महंगाई के खिलाफ वह आंदोलन शुरू करेगी.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के सबसे छोटे बेटे अयाजुद्दीन को डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं बचाया जा सका. जख्मी अयाजुद्दीन की शुक्रवार दोपहर स्थानीय अपोलो अस्पताल में मौत हो गई. अयाजुद्दीन 5 दिनों पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. अजहरुद्दीन के बेटे की मौत के बाद हैदराबाद में लोग शोक में डूबे परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी महंगाई न थाम पाने के लिए सरकार को आडे़ हाथों लिया है.
शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने दिल्ली का दम निकाल दिया. बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है.
दफ्तर जाने के लिए घर से निकले लोग घंटों से सड़क पर फंसे रहे. मोरी गेट, नजफगढ़, नांगलोई, कापसहेड़ा लिंक रोड में पानी भर गया. मयूर विहार, अक्षरधाम, एनएच-24 समेत दिल्ली की करीब-करीब सारी मुख्य सड़कों पर यातायात बुरी तरह बाधित रहा.
एक ओर लोग बारिश के बाद जल-जमाव की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो दूसरी ओर एमसीडी सिर्फ बयान देकर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री मान बैठती है.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्लाग ओवरों में गेंदबाजों पर हावी रहे, जिससे भारत दौरे में दूसरी बार 300 रन की संख्या छूने में सफल रहा. भारत ने अंतिम छह ओवर में 69 रन जुटाये.
राहुल द्रविड़ ने अपने आखिरी मैच में यादगार पारी खेली तो विराट कोहली ने अपने आदर्श क्रिकेटर का भरपूर साथ निभाते हुए आकषर्क शतक जड़ा.
विराट कोहली 107 रन दिलकश पारी खेलने में सफल रहे. उन्होंने 93 गेंद का सामना किया तथा नौ चौके और एक छक्का लगाया.