देश में रेल हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. तमिलनाडु में बीती रात एक भीषण रेल हादसा हो गया.
चेन्नई से करीब 75 किलोमीटर दूर अराकोणम में एक ईएमयू ट्रेन ने सिग्नल पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में टक्कर मार दी. हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और करीब सौ के करीब जख्मी हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अच्छी खबर है. अमेरिका की कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस यानी सीआरएस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि गुजरात का शासन औऱ विकास भारत में सबसे अच्छा उदाहरण है. नरेंद्र मोदी के शासन काल में राज्य ने लालफीता शाही को दरकिनार करते हुए आर्थिक विकास की रफ्तार को तेज किया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के लिए बिहार की भी खूब तारीफ की गई है.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी का ऑपरेशन हुआ है. गडकरी को हाइपर डायबिटिज की समस्या हो गई थी. इसी के लिए मुंबई के सैफी अस्पताल में उनका ऑपरेशन कराया गया.
गडकरी की जो सर्जरी हुई है, उसे गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी कहा जाता है. सर्जरी को बैरिएटिक सर्जरी भी कहा जाता है. इस ऑपरेशन के बाद से लोगों की भूख में कमी आने लगती है और धीरे-धीरे वजन भी कम होने लगता है. ऑपरेशन में छोटी आंत अलग कर दिया जाता है.
कुछ दिन पहले तक प्रियंका चोपड़ा किंग खान का नाम बड़े ही गर्व से लेती थीं, लेकिन अब ना जाने क्या हो गया है कि शाहरुख को प्रियंका के नाम से भी नफरत हो गई. रा-वन के म्यूज़िक लॉन्च पर संवाददाता ने शाहरुख से प्रियंका के बारे में सवाल किया, तो शाहरुख बुरी तरह भड़क गए.
दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट को 7 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब की कोई सुराग नहीं मिल सका है.
आतंकियों को पकड़ने की कवायद ईनाम के भरोसे ही रह गई है.
खुफिया एजेंसियां इस बारे में किसी तथ्य नहीं पहुंच सकी हैं कि आखिर किसने ब्लास्ट को अंजाम दिया और फिर बाद में वह गया कहां.
जिस युग में सच्चाई और ईमानदारी ढूंढने से भी नहीं मिलती हो, वहां किसी का सालों बाद लाखों के जेवर-नकदी वापस करना घोर आश्चर्य लगता है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में ऐसा ही हुआ, जब एक ऑटो ड्राइवर ने 5 साल पहले मिला बैग थाने में जमा कर दिया. इसके लिए उसे प्रेरणा मिली अन्ना के आंदोलन से...
कहते हैं जाको राखे साईंया मार सके ना कोय. अमेरिका के उटा स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस के पास एक मोटरसाइकिल सवार को कुछ राहगीरों ने मौत के मुंह से जिंदा निकाल लिया. तस्वीरों में बीएमडब्ल्यू कार के सामने एक बाइक जलती हुई नजर आ रही है और कुछ लोग कार में कुछ ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल कार के नीचे 21 साल का ब्रैंडन व्हाइट फंसा हुआ था. बीएमडब्ल्यू से टक्कर के बाद वो घिसटकर कार के नीचे चला गया था.
गुजरात के अमरेली में मोटरसाइकिल से पुल पार करते दो युवक अचानक आई बाढ़ में बह गए. तेज़ बहाव में जिंदगी के लिए चली जद्दोजहद के बाद आखिरकार मौत हार गई.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लौटी इंडियन हॉकी टीम ने हॉकी इंडिया की इंसेटिंव राशि लेने से इनकार कर दिया है. हॉकी इंडिया इंडियन ने चैंपियन बनकर लौटी टीम के लिए महज 25 हजार रुपये हर खिलाड़ी को इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया, लेकिन खिलाड़ियों को ये नागवार गुजरा. टीम इंडिया ने अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर इस चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.