scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/13
गुरुवार को दिल्ली एक बार फिर बारिश के कारण बेहाल रही. वर्षा के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हो गया और यातायात में समस्याएं हुई. भारी बारिश की वजह से उत्तमनगर, आश्रम चौक, द्वारका अंडरपास और प्रीत विहार समेत कई दूसरी जगहों पर जलभराव के हालात हो गए हैं. जलभराव के चलते ट्रैफिक की रफ्तार पर भी असर पड़ा है.
15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/13
पेंटागन के एक अधिकारी का दावा है कि अल-कायदा का नया ‘शासक’ अयमान अल-जवाहिरी अब भी पाकिस्तान में छिपा है. पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल ने जवाहिरी के संदर्भ में कहा, 'हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिससे यह संकेत मिले कि वह पाकिस्तान के अलावा कहीं और है.’
15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/13
पेट्रोल-डीजल की खुदरा बिक्री करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों में 3.14 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. कच्चे तेल की आयातित लागत बढ़ने की वजह से कंपनियों ने यह कदम उठाया है. इन कंपनियों में से एक के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 3.14 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 66.84 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.
Advertisement
15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/13
भोपाल एक्सप्रेस में सवार होकर गुरुवार सुबह भोपाल पहुंचे दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र और लोकसभा सदस्य संदीप दीक्षित की सीट से नोटों से भरा बैग बरामद किया गया. वह रेलगाड़ी की बोगी संख्या एच-1 में यात्रा कर रहे थे.
15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/13

बिहार के नालंदा जिले में नूरसराय थाना क्षेत्र में कल महिलाओं समेत स्थानीय ग्रामीणों पर पुलिस के कथित बर्बर लाठी चार्ज की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जांच के आदेश दिये.
15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/13
भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना इलाके में भूमि विवाद को लेकर हुई साम्प्रदायिक हिंसा में तीन और शव मिलने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपये, पूरी तरह से विकलांग हुए लोगों को दो लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रूपये, मामूली रूप से विकलांग हुए लोगों को चालीस हजार रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. 
15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/13

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने आखिरकार ये मान लिया है वो और उनकी पत्नी एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. उमर अब्दुल्ला ने ये खुलासा ट्विटर पर किया. उमर ने ट्विटर पर लिखा कि मीडिया से गुजारिश है मेरी निजी जिंदगी में ताकझांक न करें. 

 

15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/13

लगता है मौसम के लिए रिलीज़ का मौसम ठीक नहीं चल रहा है. पहले तो फिल्म में एयरफोर्स के सीन पर बवाल हुआ और अब फिल्म की रिलीज़ की तारीख आगे बढ़ानी पड़ गई. 16 सितंबर को रिलीज होने वाली मौसम अब 23 तारीख को बड़े परदे पर दिखेगी.

15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/13
खाद्य मुद्रास्फीति तीन सितंबर को समाप्त सप्ताह में घटकर 9.47 प्रतिशत हो गयी लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं है क्योंकि प्याज तथा आलू जैसी जरूरी चीजें महंगी बनी हुई हैं. थोक मूल्य सूचकांक आधारित खाद्य मुद्रास्फीति इससे पूर्व सप्ताह में 9.55 प्रतिशत थी तथा 2010 की समान अवधि में 15.16 प्रतिशत थी.
Advertisement
15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/13
मुंबई और दिल्ली में हाल में हुए दो विस्फोटों को सरकार के रिकॉर्ड के लिए ‘धब्बा’ बताते हुए गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि देश भर में कई घरेलू मॉड्यूल सक्रिय हैं और उनमें से कई ने बम बनाने की क्षमता हासिल कर ली है.
15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/13
राजस्थान के एक कैबिनेट मंत्री और सत्ता पक्ष के एक विधायक का नाम कथित रूप से एक सेक्स सीडी प्रकरण में उछला है. मामले के चर्चा में आने के बाद से स्वास्थ्य महकमे की एक एएनएम 36 वर्षीया भंवरी देवी के एकाएक गायब हो जाने से कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस भंवरी देवी के अपहरण, हत्या या फिर आत्महत्या समेत तमाम पहलुओं की खोजबीन में जुटी है. इस बीच राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है. 
15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/13

सोनिया गांधी ने गुरुवार से अपना सियासी कामकाज शुरू कर दिया. विदेश से इलाज करा कर लौटीं सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी की एक अहम बैठक को संबोधित किया. 10 जनपथ पर कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई.

15 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/13

कैश फॉर वोट कांड में फंसे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को 19 सितंबर तक जमानत मिल गई है.अमर सिंह को 2 लाख के निजी मुचलके पर छोड़ा गया है.फिलहाल अमर सिंह बीमारी की वजह से एम्स के वीआईपी वॉर्ड में भर्ती हैं.

Advertisement
Advertisement