टेलीविजन अभिनेत्री सारा खान की कार सड़क के एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में सवार सारा और अन्य लोगों को मामूली खरोंचें आईं.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद का शुमार हॉट सिटी के तौर पर किया जाता है...राजधानी से सटे होने की वजह से इस शहर की हैसियत काफी बढ़ी हुई मानी जाती है...लेकिन शनिवार को उसकी हैसियत को एक जोरदार झटका लगा जब पुलिस ने यहां के होटल में छापा मारा...और छापा मारते ही पुलिस को वहां दुनिया का सबसे पुराना धंधा एक नई शक्ल में नज़र आया...जी हां वहां जिस्मफरोशी के इल्जाम में पूरे 112 लोग पकड़े गए.
आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य बनाने के फैसले को लेकर वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जगन मोहन की मां वाईएस विजया ने भी इसी मुद्दे पर विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा की लैंड डील का म्यूटेशन रद्द करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने अपनी जवाबी रिपोर्ट में कहा है कि वाड्रा ने हेराफेरी की है.
एक आरक्षण और वोट बैंक का हर तबका निशाने पर... एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने पुणे के अपने भाषण में पार्टी के लिए यही रणनीति तय की है. इशरत का मासूमियत को लेकर भावुक हो रहे थे शरद पवार, पिछड़े मराठा समाज के लिए दुखी थे और गरीब ब्राह्म्ण को भी आरक्षण की सुविधा देने का इरादा जता रहे थे.
भारत की खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छिपा है.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिवंगत राजेश खन्ना की प्रतिमा का शनिवार को उनके परिवार वालो की मौजूदगी में अनावरण किया गया. मुंबई के बांद्रा बैड स्टैंड पर स्थित वॉक ऑफ द स्टार के समीप ही सुपरस्टार राजेश खन्ना की कांस्य की मूर्ति का अनावरण उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार की मौजूदगी में किया गया.
पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी की बात कबूलने वाले नवाज शरीफ के विशेष दूत शहरयार खान अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने कहा है कि दाऊद इब्राहिम की लोकेशन के बारे में उन्हें कभी कोई जानकारी नहीं थी.
उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को थाईलैंड की चौथी वरीय रतचानोक इंतानोन के हाथों शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि उनकी हार के साथ इस प्रतियोगिता में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया.