मेरठ के एक मौलवी ने मुस्लिम कौम के लोगों से अपील की है कि वो अपने बच्चों
का नाम शाहरुख खान या सलमान खान न रखें. ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के
बाद मौलवी साहब ने लोगों से ये अपील की.
मेरठ के मौलवी शफीक-उर-रहमार ने कहा अपने बच्चों का नाम सलमान और शाहरुख रखने का कोई मतलब नहीं है. मौलवी ने कहा दोनों सितारे अपनी फिल्में ईद के मौके पर रिलीज करके खूब पैसा कमाते हैं और इस रकम से मुस्लिम कौम के लिए कुछ नहीं करते हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को ईद के मौके पर रिलीज किया गया और फिल्म को बंपर ओपनिंग भी मिली है.
इससे पहले पिछले साल ईद के मुबारक मौके पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने भी खूब कमाई की थी.