scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक

ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 1/15
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया माधवराव सिंधिया के बेटे हैं. ज्योतिरादित्य ने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया से शादी की है. उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी के बारे में कम ही लोग जानते हैं. जानें- कौन हैं प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया. (Photos-Facebook)
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 2/15
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बरोड़ा के गायकवाड़ परिवार की राजकुमारी हैं. उनके पिता कुमार संग्रामसिंह गायकवाड बरोड़ा का आखिरी शासक प्रताप सिंह गायकवाड़ के बेटे हैं.
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 3/15
प्रियदर्शिनी की मां भी नेपाल के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं.
Advertisement
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 4/15
प्रियदर्शिनी ने मुंबई के फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल से और सोफिया कॉलेज से पढ़ाई की.
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 5/15
साल 2012 में फेमिना ने प्रियदर्शिनी को दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था.
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 6/15

प्रियदर्शिनी और ज्योतिरादित्य की मुलाकात साल 1991 में हुई थी. कहा जाता है कि ज्योतिरादित्य को पहली मुलाकात में ही प्रियदर्शिनी से प्यार हो गया था.
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 7/15
दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे और 12 दिसंबर 1994 को दोनों ने शादी कर ली थी.
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 8/15
दोनों के 2 बच्चे हैं एक बेटा महानआर्यमन सिंधिया और एक बेटी अनन्या सिंधिया.
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 9/15
उनकी बेटी अनन्या को हॉर्स राइडिंग का बहुत शौक है. खबरों की मानें तो 8 साल की उम्र में ही उन्होंने हॉर्स राइडिंग शुरू कर दी थी.
Advertisement
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 10/15
कहा जाता है कि प्रियदर्शिनी चाहती थीं कि अनन्या उनके परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाएं और हॉर्स राइंडिंग सीखें.
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 11/15
अनन्या के पास एक घोड़ा भी है जिसका नाम गागा है.

ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 12/15
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 1993 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में ग्रैजुएशन की थी.
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 13/15
इसके बाद उन्होंने साल 2001 में स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया.
ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 14/15

ये हैं ज्योतिरादित्य की पत्नी, राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
  • 15/15
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता की मौत के बाद साल 2002 में राजनीति में कदम रखा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement