हैदराबाद में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. यहां का मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बनकर अब पूरी तरह तैयार हो चुका है. आगामी 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे.
बताया जा रहा है कि इस चमचमाते मेट्रो प्रोजेक्ट से हैदराबाद की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी. घंटो ट्रैफिक में फंसे रहनेवाले हैदराबाद के लोगों को राहत मिलेगी.
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 28 नवंबर को मियापुर मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो का शुभारंभ करने के बाद यहां से कुक्कटपल्ली तक तीन किलोमीटर का सफर तय करेंगे और मेट्रो से ही वापस मियापुर आएंगे.
इस कार्यक्रम के लिए जोरशोर से प्रशासन तैयारियों में जुटा है. मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में अधिकारियो की टीम ने मेट्टूगुड़ा से एसआर नगर तक निरीक्षण करने के बाद इस मार्ग पर भी मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी है.
बता दें कि इन मार्गों पर ट्रायल रन भी काफी समय से चल रहा है. प्रथम चरण में नागोल से मेट्टूगुड़ा तक ट्रायल रन किया गया है.
जबकि दूसरे चरण में मियांपुर से एसआर नगर तक ये रेल चलाने के साथ ही नागोल से मियांपुर तक 30 किलोमीटर के मार्ग पर भी मेट्रो चलाने की तैयारियां हैं.
उम्मीद की जा रही है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी.