इंडिया टुडे द्वारा आयोजित माइंड रॉक्स में कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह जब समारोह में पहुंचे तो वहां मौजूद युवाओं का जोश देखते बन रहा
था.
हनी सिंह को सुनने के लिए माइंड रॉक्स में आए छात्रों में खासा उत्साह देखा गया.
जैसे ही हनी सिंह स्टेज पर आए पूरा सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम तालियों की आवाज से गूंज उठा.
इस दौरान हनी सिंह ने युवाओं से बात भी की. हनी ने बताया कि बचपन में हमेशा ये जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते थे कि सीडी पर गानें कैसे रिकॉर्ड किए जाते हैं.
यो यो हनी सिंह ने अपने कई हिट गाने समारोह में मौजूद दर्शकों को सुनाए.
यो यो हनी सिंह को देखने के लिए समारोह में आई लड़कियों के बीच काफी उत्सुकता देखी गई.
हनी सिंह ने पूरे ऑडिटोरियम को झूमने पर मजबूर कर दिया.