भारत के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह आए दिन अपने लुक को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. लाल पगड़ी में यो यो का यह अंदाज भी खासा आकर्षित करने वाला है.
इस तस्वीर में हनी सिंह बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर फ्लाइट में ली गई है. शाहरुख और हनी सिंह की जोड़ी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में अपना कमाल दिखा चुकी है.
वैसे हनी सिंह की तरह ही उनके दोस्तों का ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट भी युवाओं के लिए खासा आकर्षित करने वाला है. कूल डूड!
'सागर किनारे दिल ये पुकारे...' वैसे माफ कीजिएगा, क्योंकि यो यो तो 'आज ब्लू है पानी, पानी...' गुनगुना रहे होंगे.
लाइट्स, हनी और उनका अंदाजे बयां. उनके कपड़ों से लेकर गाड़ी के ग्राफिक को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
पिछले दिनों रैप सिंगर हनी सिंह का जमकर विरोध हुआ था. पर क्या आप जानते हैं, क्यों?
लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी हनी सिंह का जमकर विरोध किया.
हनी सिंह के गुड़गांव कॉन्सर्ट के विज्ञापनों को देखकर हनी सिंह के अतीत को जानने वालों ने ट्विटर पर उनके खिलाफ मुहिम छेड़ दी.
सबसे पहले 'मैं हूं बलात्कारी...' सॉन्ग पर निशाना साधा गया.
वहीं हनी अपनी सफाई में सामने आए और कहा कि 'मैं बलात्कारी हूं...' गाना सिर्फ उन्होंने गाया है.
हनी सिंह पंजाब के होशियारपुर के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं.
हनी सिंह के करियर की शुरुआत ही एडल्ट गानों से हुई है.
2006 के आसपास करियर के शुरुआती दिनों में इन्होंने एडल्ट गानों से लोकप्रियता हासिल की.
हनी का गाना 'मैं हूं बलात्कारी...' भी उन्हीं दिनों गाया था.
इस गाने ने हनी को बहुत लोकप्रियता दिलाई, जिसके बाद उन्होंने मशहूर पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती के साथ रैप गाने शुरू किए.
शुरुआत में वे इंग्लिश रैप ही गाते थे, लेकिन बाद में पंजाबी रैप गाना शुरू किया. उनके गानों के बोल हमेशा लड़कियों के खिलाफ रहे हैं.
पिछले कुछ सालों में हनी सिंह के गाने इतने हिट हुए हैं कि डिस्को, पब और शादियों में ये खूब बजाए जाते हैं.
पिछले साल ब्राउन रंग गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गाना भी बना.
हनी सिंह ने इस मामले में अपना बचाव यह कहकर करने की कोशिश की कि यह गाना उनका नहीं है और उन्होंने सिर्फ इसे गाया है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी लोकप्रियता से जलते हैं और इसलिए उन्ाका नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है.
हालांकि वो अपने कुछ अन्य आपत्तिजनक गानों की सफाई नहीं दे पाए.
हनी सिंह के खिलाफ सोशल साइट्स पर चल रहे अभियान पर बॉलीवुड ने निर्देशक अनुराग कश्यप ने हनी सिंह का बचाव किया है.
गौरतलब है कि हनी सिंह के लेटेस्ट एलबम 'शैतान' के निर्माता अनुराग कश्यप ही हैं.
अनुराग कश्यप ने हनी सिंह के विरोधियों को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि कोई आपको मजबूर नहीं कर रहा उसके गाने सुनने के लिए. आप केवल एक ही बात कह रहे हैं 'बैन हिम'. उन्होंने आगे लिखा है कि आप किसी को दस साल पहले दी गई गाली के लिए कैसे दंडित कर सकते हैं.