राजीव खंडेलवाल
टीवी पर दो सुपरहिट सीरियल- 'कहीं तो होगा' और 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' देने के बाद राजीव ने फिल्मों की ओर
रुख किया. पहली फिल्म 'आमिर' तो हिट रही. लेकिन इसके बाद आई फिल्में 'शैतान', 'साउंडट्रैक', 'सम्राट एंड
को.', 'टेबल नंबर 21' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब ये टीवी शो 'रिपोर्टस' के साथ लौट आए हैं.