scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

TV के हिट कलाकार, जो फिल्मों में पिट गए...

TV के हिट कलाकार, जो फिल्मों में पिट गए...
  • 1/7
ग्लैमर इंडस्ट्री के ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें लोगों ने छोटे पर्दे पर तो खूब पसंद किया. लेकिन जैसे ही बड़े पर्दे पर दस्तक दी, नकार दिए गए. एक नजर ऐसे टीवी एक्टर्स पर...
TV के हिट कलाकार, जो फिल्मों में पिट गए...
  • 2/7
करन सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु के साथ फिल्म 'अलोन' से करन ने बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में टोन्ड बॉडी की जमकर नुमाइश की और जबरदस्त हॉट सीन्स दिए. अफसोस, जो लोकप्रियता इन्हें सास-बहू सीरियल में मिली, वो महिला प्रधान फिल्म में नहीं मिली.

 

TV के हिट कलाकार, जो फिल्मों में पिट गए...
  • 3/7
राजीव खंडेलवाल
टीवी पर दो सुपरहिट सीरियल- 'कहीं तो होगा' और 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' देने के बाद राजीव ने फिल्मों की ओर रुख किया. पहली फिल्म 'आमिर' तो हिट रही. लेकिन इसके बाद आई फिल्में 'शैतान', 'साउंडट्रैक', 'सम्राट एंड को.', 'टेबल नंबर 21' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब ये टीवी शो 'रिपोर्टस' के साथ लौट आए हैं.

 

Advertisement
TV के हिट कलाकार, जो फिल्मों में पिट गए...
  • 4/7
प्राची देसाई
एकता कपूर की 'कसम से' के जरिए एक्टिंग करियर शुरू करने वाली प्राची फिल्म 'रॉक ऑन', 'वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई', 'बोल बच्चन' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन ये सारी फिल्में मल्टीस्टारर थीं. टीवी पर लीड रोल निभाने वाली प्राची को अभी भी सोलो फिल्म की दरकार है.

 

TV के हिट कलाकार, जो फिल्मों में पिट गए...
  • 5/7
आमना शरीफ
खूबसूरत आमना शरीफ ने अपने टीवी सीरियल से लोगों का दिल जीता. लेकिन इनकी 'आलू चाट' लोगों को पसंद नहीं आई.

 

TV के हिट कलाकार, जो फिल्मों में पिट गए...
  • 6/7
अनीता हसनंदानी
एकता कपूर की चहेती कही जाने वाली अनीता हसनंदानी को बालाजी टेलीफिल्म ने ही फिल्म 'कुछ तो है' से बॉलीवुड में लॉन्च किया. इसके बाद वो ताबड़तोड़ कई हिन्दी, तमिल, तेलगु और कन्नड फिल्मों में नजर आईं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ना सकीं. स्टार प्लस से शो 'ये है मोहब्बतें' से इन्होंने टीवी पर वापसी की.

 

TV के हिट कलाकार, जो फिल्मों में पिट गए...
  • 7/7
एजाज खान
फिल्म 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'मीराबाई नॉट आउट', 'जस्ट मैरिड' जैसी कई फिल्मों में काम करने के बाद भी एजाज फिल्मों में अपना वो चार्म ना बिखेर पाए जो टीवी शो 'काव्यांजली' में लोगों को नजर आई थी.

 

Advertisement
Advertisement