आने वाले महाशिवरात्रि के त्यौहार पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर टीवी की दुनिया के बड़े-बड़े कलाकार
शिरकत करने वाले हैं. कपिल के सारा पूरा धमाल मचाने वाले हैं इस खास मौके पर टीवी सीरियल बालिका वधु की आनंदी और गंगा शिरकत करेंगी.
'शास्त्री सिस्टर्स' की अनुष्का और रजद का रोमांस कॉमेडी नाइट के सेट पर भी जारी रहेगा.
उड़ान सीरियल की चकोर इस खास एपिसोड में अपनी मस्ती से सबको एंटरटेन करती नजर आएंगी.
'ससुराल सिमर का' की मॉली भी कपिल की शरारती पंच से बच नहीं पाएंगी.
कलर्स पर दस्तक देने वाले नए सीरियल 'स्वरांगिनी सिस्टर्स' की स्वरा और रागिनी भी कॉमेडी नाइट्स पर दर्शकों को
अपना परिचय करवाएंगी.