टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के स्टार करण पटेल गर्लफ्रेंड अंकिता भारगव से रविवार को शादी के बंधन में बंध गए.
करण पटेल लाल रंग की शेरवानी में परफेक्ट दुल्हे के रूप में नजर आए. इसके अलावा अंकिता भी गोल्डन और लाल रंग के
कॉम्बीनेशन में खूबसूरत नजर आईं.
यह शादी करीब चार दिन तक चली जिसमें मेहंदी सेरेमनी, कॉकटेल पार्टी, संगीत जैसे समारोह शामिल थे.
गुजराती रिती रिवाज से सम्पन्न हुई इस शादी दोनों स्टार्स के परिवार और टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने शिरकत की.
अपने करीबी दोस्तों के लिए करण और अंकिता ने कॉकटेल पार्टी होस्ट की.
अंकिता भारगव के साथ दिव्यांका त्रिपाठी. दिव्यांका हिट टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बते में करण पटेल की ऑन स्क्रीन पत्नी का रोल
अदा कर रही हैं.
अपनी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस किशवर मर्चेंट के साथ फोटो पोज देते हुए.
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा इस शादी समारोह में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
कॉकटेल पार्टी के दौरान करण और अंकिता के टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ सेल्फी लेते हुए.
अंकिता अपने दोस्तों के साथ ग्रुप सेल्फी में.