scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां

जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 1/13
अभिनेत्री श्वेता बसु के वेश्यावृत्ति में शामिल होने की बात सामने आने के बाद एक और अभिनेत्री का नाम वेश्यावृत्ति में सामने आया है. तेलुगू फिल्म बीटेक बाबू की अभिनेत्री दिव्या श्री को पुलिस ने वेश्यावृत्ति करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दिव्या श्री को गुंटूर के एक घर से पकड़ा है.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 2/13
दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में हनुमान जंक्शन फिल्म से की थी. दिव्या ने करीब 14 फिल्मों में काम किया है.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 3/13
पिछले हफ्ते पुलिस ने हैदराबाद से अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद को भी वेश्यावृत्ति करते हुए एक होटल से पकड़ा था. श्वेता को फिलहाल महिला पुनर्वास केंद्र में रखा गया है. श्वेता ने गिरफ्तारी के बाद यह दावा किया था कि वेश्यावृत्ति में कई और अभिनेत्रियां भी शामिल हैं.
Advertisement
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 4/13
फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने वेश्यावृत्ति के शक में जनवरी में हिरासत में लिया था. ओशिवारा पुलिस के छापे में मिष्टी दिल्ली के एक फैशन डिजाइनर राकेश कटोरिया के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई थी. उसी दौरान पुलिस ने मीरा टावर की 15वीं मंजिल पर स्थित उनके आलीशान फ्लैट से अश्लील फिल्मों की करीब एक लाख सीडी और डीवीडी बरामद की थी. पुलिस ने मिष्टी के पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर किया था. पुलिस ने ये भी शक जताया था कि अभिनेत्री का पूरा परिवार वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त है.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 5/13
ग्‍लैमरस अभिनेत्री भुवनेश्‍वरी को पुलिस ने अक्‍टूबर 2009 में चेन्‍नई के शास्‍त्री नगर में अपने फ्लैट में देह व्‍यापार चलाने के लिए गिरफ्तार किया था.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 6/13
यह भुवनेश्‍वरी की दूसरी गिरफ्तारी थी. इससे पहले भी सात साल पहले पुलिस इसी कारण से उसे गिरफ्तार कर चुकी थी.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 7/13
ऐश अंसारी ने बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में भी काम किया है. ऐश 'चलते-चलते', 'ओम शांति ओम' में भी नजर आई हैं. पुलिस ने ऐश अंसारी को नवंबर 2013 में वेश्‍यावृत्ति की गतिविधियों में होने के चलते गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया कि ऐश भारत के कई शहरों में वेश्‍यावृत्ति के लिए जाती थी. यही नहीं, वह कस्‍टमर की मांग पर विदेशी मॉडल भी उपलब्‍ध कराती थी.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 8/13
श्रावणी तेलुगू धारावा‍हिक हिमाबिंदु और लाया में काम कर चुकी है. श्रावणी हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट में पकड़ी गई थी, जिसका खुलासा अक्‍टूबर 2013 में हुआ था.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 9/13
श्रावणी को माधापुर के जयराज स्‍टील को-ऑनर संजन कुमार गोयनका के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया था.
Advertisement
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 10/13
अभिनेत्री यमुना को बेंगलुरु पुलिस ने वेश्‍यावृत्ति के रैकेट के साथ जुड़ा पाया और जनवरी 2011 में आईटीसी रॉयल गार्डेनिया होटल से गिरफ्तार किया.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 11/13
अगस्‍त 2010 में हैदराबाद पुलिस स्प्रिंग हेवन अपार्टमेंट से ज्‍योति और अभिनेत्री सायरा बानू को गिरफ्तार किया था.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 12/13
अभिनेत्री किन्‍नेरा ने कुछ तेलुगू फिल्‍मों में काम किया है. इसके बाद किन्‍नेरा ने सेक्‍स ब्रोकर के तौर पर काम शुरू किया. एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान किन्‍नेरा को इस व्‍यापार के बारे में खुले तौर पर बातचीत करते देखा गया था.
जब रंगीन पर्दे से निकलकर वेश्‍यावृत्ति में उलझी अभिनेत्रियां
  • 13/13
तेलुगू एक्‍ट्रेस सायरा बानू को भी देह व्‍यापार में पकड़ा गया था.
Advertisement
Advertisement