केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीजफायर खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा था कि सुरक्षाबलों ने रमजान के महीने में शांति बरती और कोई कठोर कदम नहीं उठाया. यह फैसला जम्मू-कश्मीर के शांतिप्रिय लोगों के हित में लिया गया था, ताकि रमजान के पाक महीने में लोगों के लिए अनुकूल वातावरण हो और खून-खराबे का माहौल न रहे, लेकिन सरकार ने अब सुरक्षा बलों के हाथ पूरी तरह खोल दिए हैं.