scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...

2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 1/24
2015 एक तरह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए शादियों का साल रहा. कई टीवी सितारे सात जन्मों के बंधन में बंधे तो शाहिद कपूर भी लाखों दिलों को तोड़ते हुए अपनी मीरा के हो लिए. जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्रिटीज ने इन 12 महीनों में अपनी बैचलर लाइफ को अलविदा कह दिया :
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 2/24
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत:
इस साल की सबसे हिट और चर्चित जोड़ी रही एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की. जवां दिलों की धड़कन शाहिद कपूर ने 7 जुलाई को दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत के साथ साधारण तरीके से गुरद्वारे में शादी की जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिजन ही शामिल थे.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 3/24
भजन सिंह और गीता बसरा:
फेमस इंडियन बॉलर हरभजन सिंह ने एक लंबे कोर्टशिप पीरियड के बाद आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ बीती 1 नवंबर को शादी की. उनकी शादी में तमाम क्रिकेटर्स से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.
Advertisement
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 4/24
सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी:
इंडियन क्रिकेट टीम के पॉपुलर बैट्समैन सुरेश रैना ने अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी के साथ 3 अप्रैल को दिल्ली में शादी की. यह एक अरेंज्ड मैरिज थी जिसे सुरेश की मां ने तभी तय कर दिया था जब सुरेश ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने गए थे.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 5/24
कुणाल कपूर और नैना बच्चन:
'रंग दे बसंती' के सुपरस्टार कुणाल कपूर ने नैना बच्चन के साथ इसी साल 9 फरवरी को शादी की. अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना और कुणाल की मुलाकात साल 2012 में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के जरिए हुई थी.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 6/24
कुणाल खेमू और सोहा अली खान:
काफी लंबे चले प्रेम प्रसंग के बाद कुणाल खेमू आखिरकार सैफ अली खान के बहनोई बन ही गए. 25 जनवरी को उन्होंने सोहा अली खान के साथ शादी की. हालांकि दोनों की सगाई 2014 में ही हो गई थी जिसके बाद कुछ समय तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 7/24
मिनिषा लांबा और रयान थाम:
बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने अपने बॉयफ्रेंड रयान थाम के साथ बिना किसी शोर-शराबे के 6 जुलाई को शादी की. शादी की रस्में मुंबई के एक कोर्ट में सुबह ही पूरी हो गई थीं. इस फंक्शन में कुछ करीबी दोस्त (जैसे डायंड्रा सोरेस, दीपशिखा नागपाल और पूजा बेदी) और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 8/24
व्रजेश हीरजी और रोहिणी बनर्जी:
पॉपुलर एक्टर और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट व्रजेश हीरजी ने भी हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस रोहिणी बनर्जी के साथ 17 अक्टूबर को शादी की. शादी पूरी तरह बंगाली रीति-रिवाज से रोहिणी के घर पर संपन्न हुई.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 9/24
दिशा वकानी और मयूर:
इंडियन टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की चहेती दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने 24 नवंबर को मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर के साथ शादी की. यह शादी पूरी तरह गुजराती रीति-रिवाजों से हुई.
Advertisement
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 10/24
चन्दन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना:
कॉमिक एक्टर चंदन प्रभाकर को हम सभी ने फेमस टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में राजू की भूमिका में देखा है. चन्दन ने इसी साल 25 अप्रैल को पंजाब की रहने वाली नंदिनी खन्ना के साथ शादी की. शादी पंजाब के अमृतसर में पंजाबी रीति-रिवाज से ही हुई.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 11/24
दृष्टि धामी और नीरज खेमका:
फेमस टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अपने बॉयफ्रेंड नीरज खेमका के साथ 21 फरवरी को शादी की. 3 दिन तक चले इस जश्न का इंतजाम मुंबई में ही था जिसमें हल्दी, संगीत, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन आदि की रस्में धूमधाम से पूरी की गईं.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 12/24
रजत टोकस और सृष्टि नय्यर:
टीवी एक्टर रजत टोकस उर्फ 'जोधा अकबर' के अकबर ने अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि नय्यर के साथ 30 जनवरी को शादी की. यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी जिसके इंतजाम उदयपुर के जगमंदिर आइलैंड पैलेस में किया गया था. शादी के कार्यक्रम 3 दिन तक चले.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 13/24
हिमांशु मल्होत्रा और अमृता खानविलकर:
इन दोनों स्टार्स की लव स्टोरी शुरू हुई थी रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टर्स की खोज' के दौरान 2004 में. करीब एक दशक से भी ज्यादा समय तक डेट करने के बाद दोनों ने 24 जनवरी 2015 को शादी कर ली. हाल ही में यह जोड़ी 'नच बलिए सीजन 7' की विनर भी रह चुकी है.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 14/24
करन पटेल और अंकिता भार्गव:
फेमस टीवी एक्टर करन पटेल ने इसी साल 3 मई को अंकिता भार्गव के साथ मुंबई में शादी की. अंकिता भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हें आखिरी बार 'एक नई पहचान' शो में देखा गया था. यह एक अरेंज्ड मैरिज थी. इत्तेफाक की बात है कि अंकिता के पिता अभय भार्गव टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में करन के ससुर का ही रोल कर रहे हैं.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 15/24
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल:
साल 2015 वाकई इंडियन क्रिकेटर मैरिज सीजन साबित हुआ, क्यूंकि इसी साल दिनेश कार्तिक ने स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लिकल के साथ शादी की. उन्होंने पहले ईसाई तरीके से 18 अगस्त को शादी की और फिर हिन्दू रीति रिवाज से 20 अगस्त को.
Advertisement
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 16/24
श्रेया घोषाल और शिलादित्य मुखोपाध्याय:
सुरीली आवाज की मल्लिका कही जाने वाली श्रेया घोषाल ने अपने बॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ 5 फरवरी को शादी की. यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें ज्यादा मेहमान शामिल नहीं थे.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 17/24
मसाबा गुप्ता और मधु मॉन्टेना:
एक फिल्म प्रोड्यूसर और एक फैशन डिजाइनर की शादी कभी इतनी धूमधाम से नहीं हुई होगी जितनी मसाबा और मधु की. इस शादी की हाईलाइट रहे इनके करीबी दोस्त शाहिद कपूर और मीरा राजपूत. हालांकि इन्होंने 2 जून को पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी लेकिन ग्रैंड सेलेब्रेशन के साथ शादी 19 नवंबर को हुई, जिसका रिसेप्शन 22 नवंबर को हुआ था.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 18/24
निगार खान और खय्याम:
मॉडल और एक्ट्रेस निगार खान ने अपने बॉयफ्रेंड खय्याम के साथ 23 जुलाई को शादी की. इस दौरान उनकी बहन गौहर खान ने कई फोटो शेयर कीं.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 19/24
पूजा जोशी और मनीष अरोरा:
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की वर्षा भाभी उर्फ पूजा जोशी काफी लंबे समय से अकोला के बिजनेसमैन मनीष के साथ रिलेशनशिप में थीं. अपने रिश्ते को अंजाम देते हुए दोनों ने 25 नवंबर को शादी की.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 20/24
अभिषेक कपूर और प्रज्ञा यादव:
फिल्म 'रॉक ऑन' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने स्वीडन बेस्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रज्ञा यादव के साथ 4 मई को मुंबई के इस्कॉन टेम्पल में शादी की. ये दोनों साल 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. मंदिर में शादी के बाद दोनों ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी दी.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 21/24
तुलसी कुमार और हितेश रल्हन:
2015 में हुई ग्लैम वर्ल्ड की शादियों की लिस्ट में एक नाम है तुलसी कुमार जिन्होंने इंडस्ट्री में कई हिट गाने गाए हैं. गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार ने जयपुर के बिजनेसमैन हितेश रल्हन के साथ 22 फरवरी को शादी की.
Advertisement
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 22/24
हर्षदीप कौर और मंकीत सिंह:
हिट बॉलीवुड सॉन्ग 'कतिया करूं' और 'कबीरा' के पीछे की आवाज हर्षदीप कौर ने अपने बेस्ट फ्रेंड मंकीत सिंह के साथ 21 मार्च को शादी की. गुरद्वारे में हुई इस शादी में करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल थे.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 23/24
प्रणीत भट्ट और कंचन शर्मा:
पिछले साल स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित हुते सीरियल 'महाभारत' में शकुनि के किरदार से पॉपुलर हुए प्रणीत भट्ट टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 8 में भी थे. उन्होंने 4 नवंबर को एक स्टाइलिस्ट कंचन शर्मा के साथ शादी की. बताया जाता है कि प्रणीत कि मुलाकात कंचन से तब हुई थी जब दोनों थिएटर से जुड़े हुए थे.
2015 में इन सेलेब्रिटीज के घर बजी शहनाई...
  • 24/24
शवर अली और मार्सेला आएशा:
मॉडल-टर्न्ड-एक्टर शवर अली ने अपनी गर्लफ्रेंड मार्सेला आएशा के साथ 29 मार्च को शादी की. इस निकाह में बस करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए.
Advertisement
Advertisement