टेनिस स्टार सानिया मिर्जा साल 2015 में कई बार विवादों में रहीं. पहले तो उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित करने पर पैरालंपियन एच एन गिरिशा ने कोर्ट का रुख किया और फिर साल के अंत तक एक बार फिर उनका नाम विवादों में आया जब मध्य प्रदेश सरकार ने उन पर एक कार्यक्रम में आने के लिए प्राइवेट जेट, मेकअप के लिए 75 हजार रुपए के साथ ही पांच लाख फीस की मांग करने का आरोप लगाया. हालांकि सानिया ने इन आरोपों से इनकार किया.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्पैनिश गोलकीपर डेविड डि गिया ने इस सीजन में अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने से मना कर दिया था. डि गिया रियाल मैड्रिड जाना चाहते थे, रियाल ने भी उन्हें अपने साथ जोड़ने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन मैनचेस्टर यूनाइटेड अपने पिछले सीजन के सबसे जबरदस्त परफॉर्मर को खोना नहीं चाहता था. इसी रस्साकशी के बीच हालात ये हुए कि ट्रांसफर डेडलाइन डे तक ये डील हो नहीं पाई और डि गिया को मन-मसोसकर मैनयू के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना पड़ा.
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल के युवा फॉरवर्ड रहीम स्टर्लिंग ने 2014-15 सीजन के अंत तक आते-आते अपनी टीम से खेलने से इनकार कर दिया. टीम ने उन्हें अपने साथ रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन स्टर्लिंग अपनी जिद पर अड़े रहे और हारकर लिवरपूल ने उन्हें मैनचेस्टर सिटी को बेच दिया. स्टर्लिंग की इस हरकत की पूरे फुटबॉल जगत में आलोचना हुई.
लियोनेल मेसी के बाद बार्सिलोना के एक और फॉरवर्ड नेमार पर टैक्स फ्रॉड के आरोप लगे हैं. खबरों की माने तो इन आरोपों के चलते नेमार को शायद बार्सिलोना और स्पेन दोनों की छोड़ना पड़ सकता है.
स्पैनिश दिग्गज फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड को स्पैनिश फुटबॉल प्रतियोगिता कोपा डेल रे से विवादित तरीके से बाहर हो जाना पड़ा. दरअसल कैडिज के खिलाफ खेले मैच में रियाल मैड्रिड के मैनेजर राफा बेनित्ज ने रशियन मिडफील्डर डेनिश चैरिशेव को मैदान में उतार दिया था. डैनिश को पिछले सत्र में कोपा डेल रे के दौरान कई येलो कार्ड मिले थे जिसके चलते वो इस मैच में खेलने के लिए अयोग्य थे. हालांकि बेनित्ज ने सफाई दी कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी लेकिन उनकी टीम को इसकी कीमत कोपा डेल रे से बाहर होकर चुकानी पड़ी.
स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजमा पर नेशनल टीम के साथी फुटबॉलर मैथ्यू वलबुएना और उनकी गर्लफ्रेंड का सेक्स टेप बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगा. फ्रेंच पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि बेंजमा ने इन आरोपो से इनकार किया है.
क्रिकेट इतिहास के पहले डे-नाइट टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के नाथन ल्योन को आउट देने के अंपायरों के फैसले पर खूब बवाल हुआ.
भारत दौरे पर आई द. अफ्रीकी टीम के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान स्पिनरों की मददगार पिचों को लेकर खूब हंगामा हुआ. पूर्व क्रिकेटरों के साथ ही आईसीसी ने भी इस मामले पर बीसीसीआई को घेरा.
लंबे समय से फिक्सिंग के आरोपों के खिलाफ अदालत में केस लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर क्रिस केयर्न्स को आखिरकार क्लीन चिट मिल ही गई.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने फिक्सिंग के आरोप में पांच साल के प्रतिबंध के बाद जब क्रिकेट में वापसी की तो उन्हीं की टीम के साथियों ने उनके साथ खेलने से मना कर दिया. यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पीसीबी से आमिर को टीम से दूर रखने की बात कह दी.