scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

...अब भी शाही लाइफ जीते हैं मुगल बादशाह अकबर के वंशज

...अब भी शाही लाइफ जीते हैं मुगल बादशाह अकबर के वंशज
  • 1/7
अयोध्या की विवादित जमीन का वाजिब उत्तराधिकारी बताकर सुर्ख़ियों में आए प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को बहादुर शाह जफर और अकबर का वंशज बताते हैं. उनके अनुसार वे जाफर की छठी पीढ़ी से आते हैं. जब कल उन्होंने इस बात का खुलासा मीडिया के सामने किया तो लोग चौंक गए.

...अब भी शाही लाइफ जीते हैं मुगल बादशाह अकबर के वंशज
  • 2/7

भले ही प्रिंस याकूब के इन दावों की लोग सच नहीं मानते हों, लेकिन वे खुद किसी बादशाह की तरह ही रहते हैं. उनकी शाही शेरवानी हो या सिर पर कलगी टोपी. सब शाही अंदाज में रहता है.
...अब भी शाही लाइफ जीते हैं मुगल बादशाह अकबर के वंशज
  • 3/7
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो याकूब अपने साथ सिक्यूरिटी लेकर भी चलते हैं. जब भी वे ताजमहल या किसी एतिहासिक जगह पर जाते हैं तो उनके साथ गार्ड मौजूद रहते हैं.
Advertisement
...अब भी शाही लाइफ जीते हैं मुगल बादशाह अकबर के वंशज
  • 4/7
उन्होंने अपनी शाही जीवन की कई तस्वीरें भी फेसबुक पर शेयर की है. उनकी पत्नी हो या बच्चे सब शाही वेशभूषा में आपको नज़र आयेंगे और उनके नाम भी किसी बादशाह की तरह ही हैं.
...अब भी शाही लाइफ जीते हैं मुगल बादशाह अकबर के वंशज
  • 5/7
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस याकूब हैदराबाद के रहने वाले हैं और वो खुद को मुग़ल सल्तनत का वारिस बताते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह कि वे ताजमहल को भी अपनी संपत्ति बताते हैं.
...अब भी शाही लाइफ जीते हैं मुगल बादशाह अकबर के वंशज
  • 6/7
याकूब के मुताबिक, बाबरी मस्जिद पर किसी भी वक्फ का कोई दावा नहीं बनता, न तो सुन्नी वक्फ बोर्ड और ना ही शिया वक्फ बोर्ड इस विवादित स्थान का असली वारिस हो सकता है. उनके मुताबिक यह जमीन जिस मुगलवंश की मिल्कियत रही है वहीं इसके बारे में फैसला कर सकता है.
...अब भी शाही लाइफ जीते हैं मुगल बादशाह अकबर के वंशज
  • 7/7
पत्रकारों के सामने आए प्रिंस याकूब ने बाबर के वंशज होने का न सिर्फ दावा किया बल्कि डीएनए रिपोर्ट की वह कॉपी भी सौंपी जिसमें अदालत ने उन्हें मुगलों का असली वारिस करार दे रखा है.
Advertisement
Advertisement