scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...

कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 1/17
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य को 4 भागों में बांटने का प्रस्ताव पारित किया है. ये चार राज्य होंगे हरित प्रदेश, अवध प्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्वाचंल.
पढ़ें यूपी होगा खंडित
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 2/17

देश में एक बार फिर छोटे राज्‍यों के गठन की मांग जोर पकड़ती जा रही है. अगर पूर्वोत्तर भारत की ओर नजर डाली जाए, तो वहां 'बोडोलैंड' की मांग लंबे समय से उठती रही है. इसे असम से अलग राज्‍य बनाए जाने की मांग की जा रही है.

कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 3/17

असम में 'बोडो' जनजाति के उत्‍थान के लिए 'बोडोलैंड' की मांग की जाती रही है. 'बोडो' ब्रह्मपुत्र घाटी के सबसे बड़े जनजातीय समूहों में से एक का प्रतिनिधित्‍व करता है.

Advertisement
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 4/17

उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के कुछ जिलों को मिलाकर 'बुंदेलखंड' के गठन की मांग की जाती रही है. भौगोलिक दृष्टि से 'बुंदेलखंड' कृषि के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है, क्‍योंकि पिछले कुछ साल से यह इलाका सूखे की समस्‍या से जूझ रहा है.

कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 5/17

'बुंदेलखंड' का दौरा करते मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. वैसे 'बुंदेलखंड' के गठन के मसले पर बीजेपी समेत अन्‍य पार्टियों का नजरिया बिलकुल स्‍पष्‍ट नहीं है, लेकिन इस मसले के राजनीतिकरण में कोई भी पीछे नहीं है.

कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 6/17
दक्षिण-पश्चिम कर्नाटक के एक छोटे भाग से 'कुर्ग' के गठन की मांग की जा रही है, पर यह मांग अब तक बलवती रूप नहीं ले पाई है.
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 7/17

कर्नाटक में फिलहाल बीजेपी सत्तारूढ़ है, जिसके मुखिया बी. एस. येदियुरप्‍पा हैं. प्रदेश में बीजेपी फिलहाल आंतरिक कलह से जूझ रही है, इस वजह से पार्टी 'कुर्ग' के गठन के लिए कोई ठोस कदम उठाने की स्थिति में नहीं है.

कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 8/17
पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्‍से से अलग 'गोरखालैंड' के गठन की मांग भी पुरानी है. इसके गठन को लेकर आंदोलन भी चलाए जाते रहे हैं.
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 9/17
'गोरखालैंड' के गठन की मांग को वहां के युवा तबके का भी भरपूर समर्थन हासिल है.
Advertisement
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 10/17
उत्तर प्रदेश के पश्चिमोत्तर हि‍स्‍से से 'हरित प्रदेश' के गठन की मांग की जा रही है.
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 11/17

'हरित प्रदेश' के गठन के सबसे बड़े पैरोकार चौधरी अजित सिंह समझे जाते हैं. उत्तर प्रदेश के पश्चिमोत्तर हि‍स्‍से से हरित प्रदेश के गठन की मांग की जा रही है.

कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 12/17

उत्तराखंड के गठन के बाद भी उत्तर प्रदेश का आकार बड़ा ही है. बेहतर प्रशासन को आधार बनाकर यूपी के पूर्वी हिस्‍से से 'पूर्वांचल' के गठन की मांग उठती रही है.

कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 13/17
उत्तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती ने एक बार फिर 'पूर्वांचल' कार्ड चल दिया है. इसके गठन की मांग करते हुए उन्‍होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 14/17
गुजरात के एक बड़े तटीय भाग से 'सौराष्‍ट्र' के गठन की मांग उठती रही है.
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 15/17

गुजरात के एक बड़े तटीय भाग से 'सौराष्‍ट्र' के गठन की मांग उठती रही है. इन इलाकों में अभी कई उद्योग फैले हैं. समुद्री परिवहन का यह एक बड़ा केंद्र है.

Advertisement
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 16/17
महाराष्‍ट्र के पूर्वी हिस्‍से से अलग 'विदर्भ' राज्‍य बनाए जाने की मांग उठती रही है.
कहां-कहां से अलग राज्‍य की मांग...
  • 17/17

कृषि की दृष्टि से देखा जाए, तो 'विदर्भ' देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता है. अनाज की कमी, फसल चौपट होने और बढ़ते कर्ज के बोझ के कारण इन इलाकों में कई किसान हर साल आत्‍महत्‍या करने को मजबूर हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement