आंध्र प्रदेश में बंटवारे की लड़ाई, आम लोग सड़कों पर लड़ रहे हैं लेकिन आज ये झगड़ा विधानसभा में भी दिखा. भारी हंगामें के बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्ताधारी कांग्रेस के साथ ही विपक्ष के मिलाकर अब तक 137 विधायक इस्तीफ़ा दे चुके हैं.
विधायकों के इस्तीफ़े पर स्पीकर किरन रेड्डी, संविधान के जानकारों की राय लेंगे. के रोसैया की आंध्र प्रदेश सरकार भी तेलंगाना और गैर-तेलंगाना मंत्रियों में बंटी हुई है. राज्य में आग लगी हुई है और कांग्रेस में बग़ावत.