scorecardresearch
 

अलग तेलंगाना की बात फिजूलः बाल ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर केन्द्र के रवैय्ये पर अफसोस जताया है. ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है कि अलग तेलंगाना राज्य की बात करना फिजूल है.

Advertisement
X

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर केन्द्र के रवैय्ये पर अफसोस जताया है. ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है कि अलग तेलंगाना राज्य की बात करना फिजूल है.

ताजा हालातों के लिए उन्होंने आंध्र के उन राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने तेलंगाना के विकास पर ध्यान नहीं दिया. ठाकरे ने इस बात पर खुशी जताई है कि ये तमाम नेता अलग तेलंगाना के विरोध में एकजुट हो गए हैं और एक के बाद एक इस्तीफे भी दे रहे हैं.

लेकिन इसके साथ ही ठाकरे ने विदर्भ को अलग राज्य बनाए जाने की मांग पर कड़ी आपत्ति जताई है. ठाकरे ने लिखा है, जो लोग विदर्भ को महाराष्ट्र से अलग करने की बात कर रहे हैं, वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

Advertisement
Advertisement