scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें

तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/15
गांधी जयंती के मौके पर राजघाट स्थित बापू की समाधि को इस तरह फूलों से सजाया गया.
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/15
अपने जन्मदिन के मौके पर श्रीप्रकाश जायसवाल ने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे बवाल मच गया. एक कवि सम्मेलन में श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, 'नई-नई जीत और नई-नई शादी. इसका अपना महत्व होता है, जैसे-जैसे समय बीतेगा. जीत पुरानी होती जाएगी. जैसे-जैसे समय बीतता है पत्नी पुरानी होती चली जाती है. वो मजा नहीं रहता है.'
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/15
महिलाओं के खिलाफ श्रीप्रकाश जायसवाल के बेतुके बोलों का हर तरफ विरोध हो रहा है. मुख्‍य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तो कोयला मंत्री जायसवाल का इस्‍तीफा मांग लिया है.
Advertisement
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/15
अपनी राजनीतिक पार्टी के ऐलान से पहले टीम अन्ना से अलग हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये पार्टी उनकी नहीं बल्कि जनता की पार्टी होगी. केजरीवाल ने साथ ही कहा कि देश की जनता अब भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है. पार्टी का नाम 26 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/15
केजरीवाल के पार्टी बनाने के ऐलान पर बीजेपी ने कहा कि पार्टी बनाने और चुनाव लड़ने का अधिकार सबको है. उधर कांग्रेस ने भी केजरीवाल के कदम का स्वागत किया है. हालांकि दिग्विजय सिंह ने कहा है कि केजरीवाल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/15
मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की 108वीं जयंती मनायी गई और समस्‍त देश ने उन्‍हें इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की. 
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/15
एनसीसी कैडेट्स ने इस तरह फूलों की बारिश करके राष्‍ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी.
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/15
सेमीफाइनल में पहुंचने की आस लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया के बल्‍लेबाज बड़ा स्‍कोर खड़ा करने में नाकाम रहे और रही सही कसर गेंदबाजों ने पूरी कर दी.
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/15
दक्षिण अफ्रीका को 120 रन तक रोकने पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी लेकिन भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाये.
Advertisement
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/15
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश दौरों पर जनता की गाढ़ी कमाई के 1,880 करोड़ रूपये खर्च होने का उनका आरोप यदि गलत साबित हुआ, तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं.
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/15

'मैं अन्‍ना हूं' और 'मैं केजरीवाल हूं' के बाद अब 'मैं हूं आम आदमी' की टोपी दिख रही है. पार्टी की घोषणा करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भी यही टोपी पहनी हुई थी.

तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 12/15
अभी तक सरकार के जिस फैसले को लेकर हाय तौबा मची हुई थी, उसका असली झटका अब लगेगा. तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतें जाहिर कर दी हैं. अक्टूबर महीने के लिए तेल कंपनियों ने 4 महानगरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत का ऐलान किया है. दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत होगी 883 रुपये 50 पैसे.
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 13/15
देशभर में लोगों ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की. इन महाशय ने गांधी का ही रूप धारण किया.
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 14/15
पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को 32 रनों से शिकस्‍त देकर सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की और देर शाम भारतीय टीम जब सेमीफाइनल में नहीं पहुंची तो पाकिस्‍तान का रास्‍ता साफ हो गया.
तस्‍वीरों में 02 अक्‍टूबर 2012 की अहम खबरें | पढ़ें
  • 15/15
ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 32 रन से हारने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच गई. ऑस्‍ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 112 रन बनाने थे और ऑस्‍ट्रेलिया ने ऐसा कर दिखाया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement