scorecardresearch
 

कर्नाटक: अफवाह फैलाने के आरोप में 5 गिरफ्तार

कर्नाटक में अफवाह फैलाने के लिए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और चार अन्य की पहचान की गई है, ये जानकारी कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री जगदीश शेट्टर ने दी है.

Advertisement
X
जगदीश शेट्टर
जगदीश शेट्टर

कर्नाटक में अफवाह फैलाने के लिए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और चार अन्य की पहचान की गई है, ये जानकारी कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री जगदीश शेट्टर ने दी है.

इस बीच कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को राजधानी बैंगलोर में पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों में असुरक्षा की भावना को दूर कर उन्हें पलायन से रोकने के लिए शहर के विभिन्न भागों में रैपिड एक्शन फोर्स की छह कंपनियां तैनात करने का फैसला किया.

उधर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से भी पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों का पलायन शुरू हो चुका है, हालांकि बैंगलोर की अपेक्षा में यह संख्या काफी कम है. कर्नाटक में बैंगलोर के अलावा मैसूर, मंगलोर और कोडागू से भी पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों का पलायन शुरू हो चुका है.

बेंगलूर के प्रमंडलीय प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन दिनों में बैंगलोर से पूर्वोत्तर राज्यों के लगभग 25 हजार लोग पलायन कर चुके हैं.

Advertisement

अनिल ने बताया कि रेलवे ने यहां से असम जाने वाली छह विशेष ट्रेनों के लिए गुवाहाटी तक के लगभग 20 हजार अतिरिक्त टिकट बेचे हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम चार बचे तक टिकटों की बिक्री का आंकड़ा चार हजार तक पहुंच चुका है.

Advertisement
Advertisement