राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने एक ऐसा बयान दिया जो उनकी पार्टी के लिए तो छोड़िए खुद उनके गले की हड्डी बन गया. गैंग रेप के खिलाफ पूरा देश उबल रहा है और अभिजीत दा कह बैठे की ये तो फैशनेबल रंगी पुती महिलाओं का प्रदर्शन है. इसका विरोध होना ही था. बहन ने माफी मांगी तो होश ठिकाने आए और कहा कि अपने कहे को वापस लेता हूं और सभी से माफी मांगता हूं.
सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में गैंगरेप पीड़ित छात्रा को इलाज जारी है, अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता को आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी के प्रदर्शनकारी महिलाओं के खिलाफ दिए गए बेतुके बयान के लिए उनकी बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी ने माफी मांगी है. शर्मिष्ठा ने कहा कि अभिजीत का ये बयान निराशाजनक है.
दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को इस वीभत्स घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने निजामुद्दीन से इंडिया गेट तक एक रैली निकाली. इंडिया गेट पर शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है जिसके चलते प्रदर्शनकारी इंडिया गेट परिसर में प्रवेश नहीं कर सके.
आम आदमी की जेबों पर फिर एक बड़ी मार पड़ने वाली है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोल के दामों में वृद्धि के संकते दिए हैं. प्रधानमंत्री ने 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित एनडीसी की बैठक में कहा कि बदलते हालात की वजह से सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दामों में कई चरणों के तहत वृद्धि की जा सकती है.
केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा है कि सरकार रेप के खिलाफ सख्त से सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप के बारे में अश्विनी कुमार ने कहा कि सरकार पीड़ित छात्रा की मदद की हर संभव कोशिश कर रही है.
दिल्ली गैंगरेप की शर्मनाक व दुखद वारदात की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है
और एक अन्य महिला राजधानी की सड़क पर गैंगरेप की शिकार हो गई. दिल्ली के
कालकाजी इलाके में एक महिला गैंगरेप का शिकार हुई है.
केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता गैर मुद्दे पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही थीं. जयललिता केंद्र सरकार पर उनका अपमान करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की बैठक से बाहर चली आई थीं.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली दौरे पर हैं. मोदी ने सुबह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा. दोपहर में पार्टी नेता मुरली
मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और आडवाणी से मिले और शाम को बीजेपी दफ्तर में
उनका सम्मान हुआ और इस दौरान पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी भी वहां मौजूद
थे.
अपने अक्खड़ मिजाज के लिए मशहूर 'दबंग' सलमान खान ने खुद के पैदा होने को बताया है सबके के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट. यह पूछे जाने पर कि आज तक का सबसे बढ़िया गिफ्ट उन्हें क्या मिला है, सलमान ने आराम से कहा, 'मैं पैदा हो गया ये ही सबसे बड़ा गिफ्ट है सबके लिए.'
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री मरहूम बेनजीर भुट्टो और राष्ट्रपति आसिफ
अली जरदारी के लाडले बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान की सियासत में
औपचारिक रूप से कदम रख दिया. इस अहम मौके पर बिलावल ने दो टूक शब्दों में कहा कि वह अपने मुल्क की
हिफाजत करेंगे और लोकतांत्रिक व्यवस्था को तानाशाहों और आतंकवादियों से
महफूज रखेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को अहमदाबाद में दूसरा और आखिरी टी-20 मैच
जीतकर सीरीज में बराबरी के लिये भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी बल्लेबाजी
में सुधार करके सही संयोजन के साथ उतरना होगा.
पाकिस्तान भारत के खिलाफ पहला टी-20 मैच भले ही जीत गया हो लेकिन पहले मैच में टीम इंडिया ने दिखा दिया था कि उनको हल्के में लेने की गलती नहीं की जा सकती है. हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होगी.