scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में

Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 1/12
बॉक्स ऑफिस से इस साल कई फिल्में हताश और निराश वापस लौटी हैं. एक तरफ अगर कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने दुनियाभर से 600 करोड़ तक की कमाई की है, तो ऐसी भी फिल्में हैं जो अपनी लागत तक वसूल नहीं पाईं. आगे देखि‍ए साल की सबसे फ्लॉप फिल्में कौन सी रहीं.
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 2/12
बॉम्बे वेलवेट:
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की इस फिल्म को साल 2015 की टॉप 10 फ्लॉप फिल्मों में सबसे ऊपर इसलिए रखा गया है क्योंकि यह फिल्म बनी तो थी करीब 120 करोड़ में लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई महज 31.85 करोड़ रुपये की ही कर पाई. रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर स्टारर यह फिल्म 15 मई को रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे एक सिरे से नकार दिया.
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 3/12
ऑल इज वेल:
डायरेक्टर उमेश शुक्ला की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक जैसे धुरंधर एक्टर्स थे. लेकिन 21 अगस्त को रिलीज हुई और 28 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म महज 37.10 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई.
Advertisement
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 4/12
अलोन:
डायरेक्टर भूषण पटेल ने अपनी इस हॉरर मूवी में बिपाशा बासु के साथ छोटे पर्दे के हैंडसम एक्टर करन सिंह ग्रोवर को चांस दिया. 16 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म बनी थी 180 मिलियन की लागत से और इसने कुल मिलाकर 250 मिलियन की कमाई भी की - लेकिन सबने इसे फ्लॉप की श्रेणी में ही रखा.
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 5/12
डॉली की डोली:
डायरेक्टर अभिषेक डोगरा की इस फिल्म पर पैसा लगाया था अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान ने. फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने एक्टिंग भी ठीक ठाक की थी. लेकिन नतीजा फ्लॉप ही निकला. 23 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म महज 19.21 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई.
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 6/12
गुड्डू की गन:
कहते हैं कि कुणाल खेमू में वो स्टार इमेज ही नहीं है जो ऑडियंस को थिएटर तक खींच कर लाए. शांतनु रे छिब्बर और शीर्षक आनंद की डायरेक्ट की हुई इस फिल्म ने यह साबित भी कर दिया. 30 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म 11 दिन बाद भी सिर्फ 5.70 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई थी.
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 7/12
कट्टी बट्टी:
इमरान खान के साथ काम करने की वजह से आसमान की ऊंचाइयों की छूने वाली कंगना रनोत के करियर ग्राफ पर भी ग्रहण लग गया. निखिल आडवाणी की डायरेक्ट की हुई यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज हुई थी और महज 31.89 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई.
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 8/12
कुछ कुछ लोचा है:
डायरेक्टर देवांग ढोलकिया ने सनी लियेानी और राम कपूर को साथ लेकर एक सेक्स कॉमेडी बनाने की कोशिश की. फिल्म 8 मई को रिलीज हुई थी लेकिन कब सिनेमाघरों से उतर गयी पता ही नहीं चला. 14 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से कुल 6 करोड़ की कमाई ही कर पाई.
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 9/12
मैं और चार्ल्स:
रणदीप हुड्डा एक क्लासिक एक्टर हैं लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार सफलता ही हाथ लगे. प्रवाल रमन की डायरेक्ट की हुई यह फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. लगभग 3 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 11 दिन बाद महज 6.75 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई थी.
Advertisement
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 10/12
मि. एक्स:
विक्रम भट्ट इस बार अपने चहेते एक्टर इमरान हाशमी के साथ एक साइंस फिक्शन फार्मूला बॉलीवुड में लेकर आए. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हुई थी. लेकिन 40 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म महज 27 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई.
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 11/12
रॉय:
इस साल की दूसरी बड़ी फ्लॉप रही फिल्म 'रॉय'. हालांकि इस फिल्म में लीड रोल में तो अर्जुन रामपाल और जैकलिन फर्नांडीज थे, लेकिन 'डायनामिक रोल' के नाम पर इसने रणबीर कपूर के ग्राफ में ग्रहण लगा दिया. विक्रमजीत सिंह की डायरेक्ट की हुई यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज हुई थी. 40 करोड़ की लागत वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से 58 करोड़ ही बटोर पाई.
Pics: 2015 की 11 सबसे फ्लॉप फिल्में
  • 12/12
शानदार:
विकास बहल की डायरेक्ट की हुई यह फिल्म इस साल ही ताजा फ्लॉप में से एक है. शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 22 अक्टूबर की यह रिलीज बनी तो 55 करोड़ के बजट में थी लेकिन बॉक्स ऑफिस से कुल 52 करोड़ ही जुटा पाई.
Advertisement
Advertisement