scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 1/99
2013 महज एक साल नहीं था. ये वो वक्त था जो एक युग के गुजरने और दूसरे की शुरुआत का गवाह बना. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने संन्यास ले लिया. विराट ने ऐसी आतिशी पारियां खेलीं कि कहा जाने लगा कि वह सचिन की जगह ले लेंगे. कांग्रेस में राहुल और बीजेपी में मोदी का कद पार्टी में सबसे बड़ा हो गया. केजरीवाल ने अपने अंदाज से देश की राजनीति का स्वरूप ही बदल डाला. भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए गए रशीद मसूद को राज्यसभा ने अयोग्य करार दिया. वह पहले सांसद बने, जिनकी संसद सदस्यता इस तरह गई. केदारनाथ में मची तबाही कभी ना मिटने वाले जख्म छोड़ गई. एंटरटेनमेंट जगत में कॉमेडियन कपिल शर्मा लोगों के टीवी सेट्स पर छा गए.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 2/99
कांग्रेस ने आखिर अपने युवराज राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. उन्हें इस साल की शुरुआत में जनवरी माह में पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 3/99
राजनाथ सिंह निर्विरोध रूप से भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 4/99
हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने 22 जनवरी को पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 5/99
इस साल इलाहाबाद में महाकुंभ मेला आयोजित हुआ जो कि 14 जनवरी, मकर संक्रांति से शुरू होकर पचपन दिन यानी शिवरात्रि 10 मार्च तक चला. देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से करोड़ लोग यहां आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 6/99
संसद पर 2001 में हुए हमले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा ठुकराए जाने के करीब एक सप्ताह बाद  9 फरवरी को  उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 7/99
10 फरवरी को कुंभ मेले में पवित्र स्नान के बाद लौटने के लिए इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे श्रद्धालुओं में से करीब 36 की भगदड़ मचने से मौत.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 8/99
कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप बेनेडिक्ट 16वें ने अपने पद से 11 फरवरी 2013 को इस्तीफा देने का निर्णय किया. 85 वर्षीय पोप ने अपनी उम्र को इस्तीफे का कारण बताया. वेटिकन सिटी के 600 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब कोई पोप के जीवित रहते हुए भी नया पोप चुना गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 9/99
श्रीलंका में तमिलों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के मुद्दे पर यूपीए सरकार की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी डीएमके ने मार्च में सरकार से समर्थन वापस लिया.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 10/99
21 फरवरी को हैदराबाद की दिलसुखनगर कॉलोनी में दो बम विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत और 84 घायल.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 11/99
चीन ने मार्च 2013 में शी जिनपिंग को देश को अनौपचारिक तौर पर देश का नया राष्ट्रपति और सैन्य प्रमुख चुना. उन्होंने हू जिंताओ की जगह ली.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 12/99
1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़े हथियार रखने के मामले में मार्च में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दोषी करार दिए गए. उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 13/99
15 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली में पांच वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. बच्ची के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ पूरा देश आक्रोश से भर गया.
डराती है ये दिल्ली
पिछले 13 सालों में 2013 में बलात्कार के सबसे ज्यादा केस सामने आए. दिल्ली पुलिस के आंकड़े के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 30 नवंबर तक बलात्कार के कुल 1,493 मामले दर्ज किए गए जो कि 2012 में इसी अवधि में दर्ज मामलों की तुलना में दोगुने से अधिक हैं. महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के मामलों में पांच गुना बढोतरी दर्ज की गई है. नवंबर 2013 तक 2012 के 625 मामलों की तुलना में 3237 मामले दर्ज किए गए.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 14/99
एंटी रेप बिल को मंजूरी
अप्रैल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बलात्कार रोधी विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी. विधेयक में बलात्कार के लिए अधिक दंड, पीछा करने और घूरने को अपराध मानने तथा सहमति से यौन सम्बंध की उम्र को 18 साल करने का प्रावधान किया गया. सामूहिक बलात्कार के लिए न्यूनतम 20 साल के सश्रम कारावास की सजा देने का प्रावधान किया गया, और पीछा करने, घूरने और यौन उत्पीड़न के लिए दंड निर्धारित किया गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 15/99
इस पूरे साल सीमा पर भारत और चीन के बीच तनातनी चलती रही. 15 अप्रैल को चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी की पूरी पलटन ने 10 किलोमीटर अंदर आकर भारतीय जमीन पर तंबू गाड़ दिए थे. इसके बाद जुलाई में भी चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की. करीब 100 चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा पार करके पूर्वी लद्दाख में भारतीय सीमा में घुस आए थे. भारत ने अगस्त में लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में भारत ने पहली बार सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान को उतारा.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 16/99
हिंदी सिनेमा में ‘मेरे पिया गये रंगून’ और ‘कजरा मुहब्बत वाला’ जैसे गीतों को अपनी आवाज से सदाबहार बनाने वाली मशहूर प्लेबैक गायिका शमशाद बेगम का 23 अप्रैल को 94 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 17/99
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आठ मंजिला इमारत गिरने से 1100 लोगों की मौत हो गई. 
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 18/99
दिल्ली पुलिस ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा किया. फंसे खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम श्रीसंत का सामने आया. इसके बाद BCCI ने श्रीसंत पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया. जांच में पता चला कि इस फिक्सिंग के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से जुड़े हुए हैं.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 19/99
पिछले 22 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत सिंह पर कोट लखपत जेल में कुछ कैदियों ने जानलेवा हमला किया था. सिर में गंभीर चोट की वजह से इस साल 2 मई को उसकी मौत हो गई.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 20/99
इस साल पाकिस्तान की सत्ता में नवाज शरीफ की वापसी हुई. जून माह में नवाज शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 21/99
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस ने बीजेपी को राज्य की सत्ता से बेदखल कर दिया. 8 मई को आए नतीजों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला. कांग्रेस को 121, बीजेपी को 40, जेडीएस को 40 सीटें मिलीं.

Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 22/99
मई में तत्कालीन रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे बोर्ड के एक सदस्य की ओर से दी गई रिश्वत की रकम के तौर पर 90 लाख रुपये स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पैसे लेकर रेलवे बोर्ड के सदस्य को तरक्की का वादा किया गया था.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 23/99
पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह हक की चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीन मई को उन पर भारतीय सेना के पूर्व सैनिक ने जम्मू की कोट बलवल जेल में घास काटने के दौरान हमला किया था. उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं और वे कोमा में चले गए थे.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 24/99
रेलवे रिश्वतकांड में फंसे रेलमंत्री पवन बंसल ने मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 25/99
कोयला घोटाले की आंच ने कानून मंत्री अश्विनी कुमार को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 26/99
बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी कहे जाने वाले बॉलीवुड के मौजूदा सुपरस्टार सलमान खान की दुश्मनी ईद पर खत्म होती दिखी. 21 जुलाई को ये दोनों सितारे बाबा सिद्दीकी द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में एक-दूसरे से गले मिलते देखे गए.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 27/99
बीजेपी और जेडीयू का 17 साल का रिश्ता जून में टूट गया. नरेंद्र मोदी को बीजेपी की चुनाव समिति का प्रमुख बनाने पर जेडीयू ने बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करते हुए एनडीए को बाय-बाय कह दिया.

Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 28/99
बॉलीवुड अदाकारा जिया खान ने 3 जून 2013 को देर रात अपने घर पर फांसी लगाकर  मौत को गले लगा लिया. जिया खान की मौत पर बॉलीवुड भी सन्न रह गया. जिया खान का अफेयर अभिनेता आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ था और जिया के घरवालों ने आदित्‍य को मौत का जिम्‍मेदार ठहराया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 29/99
इस साल ब्रिटेन के शाही परिवार में नया मेहमान आ गया. प्रिंस विलियम एक बेटे के पिता बने. लंदन के सेंट मेरी अस्पताल में भारतीय वक्त के मुताबिक 22 जुलाई को रात करीब साढ़े आठ बजे केट मिडिलटन ने बेटे को जन्म दिया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 30/99
सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून को आदेश दिया कि दो साल से ज्यादा सजा पा चुके सांसद और विधायक चुनाव लड़ने के अयोग्य माने जाएंगे और उनकी सदस्यता भी रद्द हो जाएगी.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 31/99
देशभर में 14 जुलाई रात 9 बजे से 160 साल पुरानी टेलीग्राम सेवा बंद हो गई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 32/99
जून में उत्तराखंड में भयंकर बाढ़ आई. सबसे ज्यादा तबाही रूद्रप्रयाग जिले में स्थित शिव की नगरी केदारनाथ में हुई. केदारनाथ का मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. करीब 5700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. सैंकड़ों लापता हो गए.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 33/99
विश्व चैंपियन भारत ने 23 जून को इंग्लैड को पांच रन से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया.

Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 34/99
नरेंद्र मोदी को केंद्रीय चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने के ऐलान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे से एनडीए में भूचाल आ गया था. हालांकि कुछ दिनों बाद में उन्हें मना लिया गया.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 35/99
यूपीए सरकार ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन पर अपनी मुहर लगा दी. तेलंगाना देश का 29वां राज्य बनेगा. तेलंगाना का गठन आंध्र प्रदेश को विभाजित कर किया जाएगा.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 36/99
लिएंडर पेस ने इस साल अमेरिकी ओपन पुरुष युगल के रूप में भारत को एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब दिलाया. पेस ने अपने चेक  गणराज्य के जोड़ीदार के साथ खिताब जीतकर सर्वाधिक उम्र में ग्रैंड स्लैम जीतने का कीर्तिमान भी रचा.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 37/99
अमेरिका के गोपनीय निगरानी कार्यक्रम को सार्वजनिक करके सनसनी मचाने वाले एडवर्ड स्नोडेन भी इस साल चर्चा में रहे. स्नोडेन ने खुलासा किया कि किस तरह आतंकवाद से लड़ाई के नाम पर अमरीका लोगों की निजी जिंदगी में तांक-झांक कर रहा है, उनके निजता के अधिकार का हनन कर रहा है.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 38/99
स्पेन के आईबिजा बीच पर मौज-मस्ती करते एक साथ देखे गए कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की तस्वीरें मीडिया में लीक हो गईं.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 39/99
बिहार के बोध-गया में 7 जुलाई को सिलसिलेवार धमाके हुए. इसमें इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ सामने आया.

Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 40/99
हिंदी फ़िल्मों के मशहूर विलेन और चरित्र अभिनेता प्राण की 12 जुलाई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में मौत हो गई. वो 93 साल के थे.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 41/99
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने वाला कानून इस साल लागू हो गया. इस कानून में दोषी को कड़े दंड से लेकर नौकरी से बर्खास्त करने का प्रावधान है. इसे 22 अप्रैल 2013 को संसद की मंजूरी मिली. 9 दिसंबर को इसकी अधिसूचना जारी की गई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 42/99
अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली 2010 बैच की आईएएस और गौतमबुद्धनगर की उपजिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को निलंबित कर दिया गया. उन्हें कादरपुर गांव में निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार गिरवाने के लिए निलंबित किया गया. इसके बाद सिंतबर में उनका निलंबन वापस ले लिया गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 43/99
बिहार के छपरा में एक स्‍कूल में मिड-डे मील खाने से 23 बच्‍चों की मौत हो गई.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 44/99
पाकिस्तानी सैनिक दो भारतीय जवानों के सिर काट कर अपने साथ ले गए. ये जवान आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करने में सीमा पर शहीद हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 45/99
सुब्रत रॉय इस पूरे साल चर्चा में रहे . वह सहारा इण्डिया परिवार के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. सुब्रत रॉय पर तीन करोड़ से अधिक निवेशकों की रकम वापस न करने का मामला चल रहा है. सेबी ने इस मामले में कार्रवाई की. कंपनी ने सेबी की जुर्माना लगाने की न्याय निर्णय प्रक्रिया को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण में चुनौती दी.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 46/99
महिलाओं के लिए सुरक्षित माने जाने वाली देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस साल के पहले आठ महीनों में बलात्कार के कुल 229 और सामूहिक बलात्कार के कुल आठ मामले सामने आए. यहां महालक्ष्मी स्टेशन के पास सालों से बंद पड़ी शक्ति मिल में 22 अगस्त को एक महिला फोटो जर्नलिस्ट से हुए गैंगरेप की वारदात ने पूरे देश को हिला दिया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 47/99
विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने 25 अगस्त को अयोध्या से अपनी चौरासी कोसी यात्रा की प्रतीकात्मक यात्रा की शुरुआत की. प्रशासन की जबर्दस्त धरपकड़ के बीच संगठन के शीर्ष नेताओं प्रवीण तोगड़िया, वेदांती और अशोक सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 48/99
अगस्त के अंतिम सप्ताह में यूपी के मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे. इन दंगों में करीब 43 लोगों की मौत हो गई और 93 लोग घायल हो गए.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 49/99
इस साल आतंक के खिलाफ भारत को बड़ी कामियाबी मिली. इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी यासीन भटकल को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 50/99
जम्मू के किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. तनाव से शहर में कई दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 51/99
इस साल सीरिया काफी चर्चा में रहा. यहां चल रहे रहे सिविल वार को लेकर और उसमें रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की खबरों को लेकर. गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया में अब तक यहां 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग मारे चुके हैं. पिछले तीन साल के दौरान यहां 11 हजार से ज्यादा बच्चे मारे गए हैं.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 52/99
जोधपुर की एक लड़की ने आसाराम बापू के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. इस मामले के बाद एक के बाद एक लड़कियों ने आसाराम की पोल खोली. महिला और पुरुष साधकों ने आसाराम के राजों से पर्दा उठाया.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 53/99
इस साल डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट आई. अगस्त के अंतिम सप्ताह में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 69 रुपये तक चला गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 54/99
चुनावी साल में सितंबर माह में प्याज की बढ़ी हुई कीमतों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की नींद उड़ा दी. प्याज के दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गए. इसके बाद टमाटर का भाव भी करीब 80 रुपये किलो तक पहुंच गया. पेट्रोल के दाम भी तेजी से बढ़े. इससे महंगाई आसमान पर पहुंच गई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 55/99
संसद ने 3 सितंबर को ऐतिहासिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को पारित कर दिया, जिसमें देश की दो तिहाई अबादी को भारी सब्सिड़ी वाला खाद्यान्न अधिकार के तौर पर प्रदान करने का प्रावधान है.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 56/99
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन ने 4 सितंबर को रिजर्व बैंक के नए गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया. रघुराम गोविंद राजन ने  डी सुब्बाराव की जगह ली.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 57/99
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी इस साल एक बार फिर चर्चा में आए. करीब 90 साल के तिवारी साहब एक महिला के साथ जबरन डांस करते नजर आए.

Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 58/99
देश को हिला देने वाले दिल्ली गैंगरेप केस में छह दोषियों में से चार को 13 सितंबर को फांसी की सजा सुनाई गई. राम सिंह नामक दोषी ने सजा सुनाए जाने से पूर्व ही तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी. छठा दोषी नाबालिग निकला, जिसे जुवेनाइल बोर्ड ने तीन साल के लिए सुधार गृह भेज दिया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 59/99
सितंबर में बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी को अपना पीएम कैंडिडेट घोषित किया.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 60/99
सितंबर में राहुल गांधी ने दागी नेताओं को बचाने वाले अध्‍यादेश का विरोध करते हुए कहा कि अध्‍यादेश बकवास है और इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए. इसके बाद मनमोहन सिंह की काफी किरकिरी हुई. इसके बाद अपराधी ठहराए गए सांसदों को बचाने वाले इस विवादास्पद अध्यादेश को वापस ले लिया गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 61/99
कुदरत के कहर के पूरे 86 दिन बाद केदार घाटी में गूंजी हर-हर महादेव की धुन, केदारनाथ मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 62/99
भारत को इस वर्ष बैडमिंटन में नेहवाल के बाद एक और सितारा मिल गया. पीवी. सिंधु ने इस वर्ष दो ग्रांप्री. गोल्ड खिताब के अलावा मलेशिया ओपन और मकाउ ओपन खिताब जीते. सिंधु को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 63/99
अक्टूबर में यूपी में शोभन  सरकार नाम के संत ने उन्नाव के एक गांव डौंडियाखेड़ा में हजारों टन सोना छिपा होने का सपना देखा. 23 दिनों तक खुदाई के बाद यहां खजाना न होने की बात कहकर एएसआई टीम वापस लौट गई.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 64/99
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 13 अक्टूबर को रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्घालुओं की भीड़ में मची भगदड़ में करीब 115 लोगों की मौत हो गई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 65/99
बिहार की राजधानी पटना में 27 अक्टूबर को छह धमाकों में पांच लोगों की मौत हो गई. पांच धमाके गांधी मैदान के पास हुए. गांधी मैदान में ही भाजपा ने हुंकार रैली आयोजित की थी. धमाके मोदी की रैली से पहले हुए.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 66/99
कांग्रेस नेता रशीद मसूद को 22 साल पुराने मेडिकल भर्ती घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने चार साल की सजा सुनाई. इसके बाद रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई. रशीद मसूद सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों की सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्यसभा सदस्यता खोने वाले पहले राजनेता हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून को आदेश दिया था कि दो साल से ज्यादा सजा पा चुके सांसद और विधायक चुनाव लड़ने के अयोग्य माने जाएंगे और उनकी सदस्यता भी रद्द हो जाएगी.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 67/99
उड़ीसा और आंध्र के तटवर्ती इलाकों में फैलिन चक्रवात ने कहर बरपाया. उड़ीसा में करीब 44 लोगों की मौत हो गई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 68/99
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 16 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने महज 52 गेंदों पर शतक बनाया. नवंबर में वह वन-डे रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गए. इसी साल उन्हें अर्जुन अवॉर्ड भी मिला.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 69/99
लालू प्रसाद को रांची स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने चारा घोटाला मामले में पांच साल कारावास की सजा सुनाई. 22 अक्टूबर को लालू की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई. नियमों के मुताबिक लालू प्रसाद अब 11 साल तक लोक सभा चुनाव नहीं लड़ पायेंगे.
चारा घोटाला मामले में लालू के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमन्त्री जगन्नाथ मिश्र को चार साल की सजा सुनाई गई. 22 अक्टूबर को जगन्नाथ मिश्र की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 70/99
जाने माने पार्श्व गायक मन्ना डे का 24 अक्टूबर को बैंगलोर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 94 वर्ष के थे.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 71/99
सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर यौन शोषण का आरोप लगाया. आसाराम पहले से ही जेल में बंद थे. कुछ महीने फरार रहने के बाद नारायण साईं को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 72/99
तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल पर कंपनी की एक जूनियर महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार किया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 73/99
मंगल अभियान से अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने वर्ष 2013 में नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस परियोजना के अन्तर्गत 5 नवम्बर 2013 को 2 बजकर 38 मिनट पर मंगल ग्रह की परिक्रमा करने वाला एक उपग्रह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसऍलवी) सी-25 के द्वारा सफलतापूर्वक छोड़ा गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 74/99
चार बार के फार्मूला वन विश्व चैंपियन जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल ने एक सत्र में लगातार नौ रेस जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. रेड बुल के रेसर वेटल ने नवंबर में साओ पाउलो में सत्र की अंतिम रेस ब्राजीलियन ग्रां प्री जीतकर यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले अक्टूबर में उन्होंने भारतीय सरजमीं (बुद्धा सर्किट) पर जीत की हैट्रिक लगाते हुए लगातार चौथी बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीत तहलका मचा दिया.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 75/99
16 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. तेंदुलकर के संन्यास पर पूरा देश भावुक हो गया था. ऐस विदाई भारतीय क्रिकेट के इतिहास में किसी को नहीं दी गई थी.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 76/99
16 नवंबर को अपना 200वां टेस्ट खेलकर क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर को भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की घोषणा की.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 77/99
नवंबर में मोदी सरकार पर एक महिला की जासूसी कराने का आरोप लगा. खोजी वेबपोर्टल कोबरापोस्ट और गुलैल ने 15 नवंबर को दावा किया था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी और राज्य के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने किसी साहेब के कहने पर वर्ष 2009 में एक युवती की अवैध जासूसी के आदेश दिए थे. इन पोर्टलों ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए शाह और एक आईपीएस अधिकारी के बीच बातचीत के टेप जारी किए थे.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 78/99
गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को आरुषि-हेमराज हत्‍याकांड के दोषी राजेश और नूपुर तलवार को आईपीसी की धारा- 302 के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 79/99
इस साल ऐपल ने 2 नए आईफोन- 5C और 5S पेश किए है,
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 80/99
नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन अब शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन हैं. चेन्नै में नंवबर में उन्होंने 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद से यह खिताब छीन लिया.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 81/99
फिलीपींस में आए महातूफान ने वहां के कई शहरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. इस आपदा में 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 82/99
देश में पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. 8 दिसंबर को आए नतीजों में राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला. दिल्ली में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर कांग्रेस-बीजेपी का गणित बिगाड़ दिया. आम आदमी पार्टी की इस क्रांति ने देश की राजनीति के स्वरूप में बदलाव ला दिया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 83/99
इस साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित विधानसभा चुनावों में पहली बार चुनाव आयोग ने 'इनमें से कोई नहीं' यानी 'नोटा' का प्रावधान किया. दिल्ली, छत्तीसढ़, मध्य प्रदेश और राज्यस्थान में बड़ी संख्या में मतदाताओं का इस्तेमाल किया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 84/99
मिजोरम विधानसभा चुनाव में 9 दिंसबर को आए नतीजों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ फिर सत्ता पर काबिज होने में कामयाब हो गई.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 85/99
नवंबर में देश में महिलाओं के लिए पहला महिला बैंक मुंबई में खुला. इस वित्त वर्ष के बजट में वित्त मंत्री ने महिला बैंक का प्रस्ताव रखा था और उसके लिए 1,000 करोड़ रुपये पूंजी आवंटित की गई थी.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 86/99
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 15 सालों से देश की राजधानी की सत्ता पर राज कर रही कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया. पहली बार चुनावी अखाड़े में उतरी पार्टी ने 70 सीटों में से 28 सीटें जीतीं. बीजेपी ने 32 सीटें जीती. कांग्रेस महज 08 पर सीमित रह गई.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 87/99
रंगभेद के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष करने वाले वयोवृद्ध दक्षिण अफ्रीकी नेता 'भारत रत्न' नेल्सन मंडेला का 5 दिसंबर, 2013 को निधन हो गया.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 88/99
इस साल भी धोनी का जादू कायम रहा. सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले वह पहले कप्तान बने. उन्हीं के कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 4-0 से मात दी. पिछले 40 सालों में यह कारनामा करने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 89/99
सुप्रीम कोर्ट एडल्ट्स के बीच सहमति से समलैंगिक यौन संबंध स्थापित करने को अपराध के दायरे से बाहर करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 10 दिसंबर को फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपराध की श्रेणी में रखा. इससे पहले हाई कोर्ट ने इस तरह की गतिविधियों को अपराध के दायरे से बाहर रखने की व्यवस्था दी थी.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 90/99
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे जन लोकपाल के समर्थन में अपने गांव रालेगण सिद्धि में 10 दिसंबर से अनिश्चतकालीन अनशन पर बैठे.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 91/99
आखिरकार नौ दिनों से चल रहा अन्ना का अनशन रंग लाया और करीब 45 साल से लटका लोकपाल बिल संसद में 18 दिसंबर को पास हो गया. अन्ना ने भी अनशन तोड़ दिया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 92/99
न्यूयॉर्क में भारत की उप महावाणिज्यदूत (डिप्टी काउंसिल जनरल) देवयानी खोबरागड़े के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया. उन्हें वीजा नियमों में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. कस्टडी में उनके कपड़े उतार कर तलाशी ली गई. उन्हें अपराधियों, नशेड़ियों और सेक्स वर्करों के साथ खड़ा किया गया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 93/99
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले हास्य कलाकार कपिल शर्मा को फो‌र्ब्स इंडिया मैगजीन ने 100 भारतीय सेलिब्रिटीज की अपनी सूची में स्थान दिया. साल में एक दिन कपिल के लिए बुरा भी साबित हुआ. 25 सितंबर को मुंबई में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर आग लग भी लगी.
Advertisement
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 94/99
तालिबान हमले में बची एवं महिला शिक्षा के प्रचार प्रसार कर रही पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई को 2013 मानवाधिकार पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा मलाला शांति के नोबेल पुरस्कार की रेस में भी शामिल थीं. लेकिन ज्यूरी ने 'ऑर्गनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स' (OPCW) को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 95/99
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एके. गांगुली पर एक लॉ इंटर्न ने यौन शोषण का आरोप लगाया.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 96/99
2013 जाते-जाते रितिक और सुजैन को जिंदगी भर का गम दे गया. बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ी शादी के 13 साल बाद टूट गई. दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. 13 दिसंबर को रितिक ने सुजैन से अलग होने की पुष्टि की.

साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 97/99
अरविंद केजरीवाल ने 28 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 98/99
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक जाक कालिस ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने डरबन में भारत के खिलाफ अपना आखिर टेस्ट मैच खेला.
साल 2013: एक युग का अंत और दूसरे की शुरुआत
  • 99/99
फिल्म अभिनेता फारुख शेख का दिल का दौरा पड़ने से 28 दिसंबर को देहांत हो गया है. वह 65 साल के थे. अपनी बीवी और दो बेटियों के साथ छुट्टियां मनाने वह दुबई गए हुए थे. यहीं उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसने उनकी जान ले ली.
Advertisement
Advertisement
Advertisement