scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में

2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 1/13
साल 2013 में बॉलीवुड में बहुत कुछ हुआ. अच्‍छे में हिंदी सिनेमा ने 100 साल पूरे किए, कई सारे फिल्‍में हिट हुईं तो बुरे में तलाक और खुदकुशी जैसी घटनाएं भी हुईं. रणबीर-कटरीना की तस्‍वीरों ने सबको चौंका दिया तो बिग बॉस के घर में अजय देवगन की साली यानी तनिषा मुखर्जी कंटेस्‍टें अरमान कोहली के साथ किस करते कैमरे में कैद हुईं. तो देखिए बॉलीवुड में इस साल कौन सी खबरें सुर्खियों में रहीं...
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 2/13
सुपरस्टार रितिक रोशन अपनी बचपन की दोस्त और पत्नी सुजैन से अलग हो गए. अलग होने का फैसला सुजैन ने लिया और इसके बारे में मीडिया को रितिक ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी. सुजैन टीपू सुल्तान सीरियल फेम एक्टर संजय खान की बेटी हैं. इनकी शादी साल 2000 में हुई थी और इनके दो बेटे रिहान और रिदान हैं.
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 3/13
बॉलीवुड अदाकारा जिया खान ने 3 जून 2013 को देर रात अपने घर पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. जिया खान की मौत पर बॉलीवुड भी सन्न रह गया. जिया खान का अफेयर अभिनेता आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ था और जिया के घरवालों ने आदित्‍य को मौत का जिम्‍मेदार ठहराया.
Advertisement
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 4/13
बिग बॉस 7 में इस बार बहुत कुछ हुआ. यहां प्‍यार-मोहब्‍बत से लेकर तकरार और हाथापाई तक हुई. यही नहीं, शो में कंटेस्‍टेंट कुशाल टंडन की तनिषा के साथ झड़प के बाद सलमान ने तनिषा का पक्ष लिया और कुशाल को खूब झाड़ लगाई थी. इस एपीसोड के बाद सलमान के विरोध में ट्विटर पर #UnfairSalman ने भी खूब ट्रेंड किया. लगभग हर हफ्ते कुशाल के साथ सलमान की कुछ ना कुछ नाराजगी सबको नजर आई.
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 5/13
इस साल यह भी खबरें खूब उड़ी कि बच्‍चन परिवार में दरार आ गई है और ऐश्‍वर्या अपनी बेटी आराध्‍या और अभिषेक के साथ अलग रहना चाहती है. खबरें थी कि ऐशवर्या और जया बच्‍चन के बीच अनबन चल रही है और इसी के चलते परिवार टूट रहा है.
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 6/13
बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान इस साल तीसरे बच्‍चे के पिता बने और उन्होंने इस नन्हीं सी जान को लाइमलाइट से दूर ही रखा है. आखिरकार लोगों को अबराम की पहली झलक देखने का मौका मिल ही गया. किंग खान के घर 'मन्नत' में नैनी के हाथों एक छोटा सा बच्चा कैमरे में कैद हुआ. लोगों का मानना है कि ये बच्चा अबराम ही है. बकरीद के मुबारक मौके पर अबराम की पहली झलक देखने को मिली है.
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 7/13
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने टेलीविजन की दुनिया में धूम मचा दी. शो खूब हिट तो रहा तो इसने कई उतार-चढ़ाव भी देखे.

शो बहुत हिट रहा और इसकी गुत्‍थी तो घर-घर में सबकी फेवरेट हो गई, लेकिन अचानक गुत्‍थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने की खबर ने सबको निराश कर दिया. गुत्‍थी और चैनल के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था.

इसके अलावा कॉमेडी नाइट्स के सेट में आग भी लगी और पूरा सेट जल गया. बॉलीवुड ने सेट को दोबारा तैयार करने के लिए मदद की भी पेशकश की.

इसी बीच कपिल शर्मा टैक्‍स चोरी में भी फंसे. करीब 60 लाख रुपये का सेवा कर (सर्विस टैक्स) कथित तौर पर न चुकाने की खातिर हाल ही में सेवा कर विभाग की पूछताछ का सामना कर चुके मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने अपनी सफाई भी दी और कहा कि वह 'कर चोर' नहीं हैं.

2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 8/13
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के प्‍यार के खूब चर्चे रहे. स्‍पेन में दोनों की छुट्टियों की तस्‍वीरें लीक हुई तो हंगामा हो गया. उसके बाद भी दोनों को साथ-साथ कई मौकों पर देखा गया. यही नहीं, 'कॉफी विद करण' में करीना कपूर ने तो हंसते हुए कटरीना को अपनी भाभी तक कह डाला.
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 9/13
बिग बॉस के इस सीजन में भी कंटेस्‍टेंट्स के बीच प्‍यार भी खूब परवान चढ़ा. तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली को आधी रात को किस करते देखा गया. उसकी यह तस्‍वीर खूब वायरल हुई.
Advertisement
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 10/13
फिल्‍म 'ग्रैंड मस्‍ती' बॉलीवुड की पहली ऐसी एडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍म है जो कि 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई. इसकी सफलता को देख सब हैरान रह गए.
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 11/13
21 जुलाई 2013 को कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सब हैरान रह गए. मुंबई के बांद्रा वेस्ट से कांग्रेस एमएलए बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी दी थी. इसमें सलमान खान और शाहरुख खान एकसाथ नजर आए. यही नहीं, दोनों एक दूसरे के गले भी मिले.
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 12/13
बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में 90 के दशक में सेक्‍स सिंबल के तौर पर मशहूर रहीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब जोगन बन गई हैं. 'घातक', 'करण अर्जुन' और 'बाजी' जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकीं ग्‍लैमरस ममता पिछले एक दशक से लाइमलाइट से गायब थीं. अचानक वह एक इंटरव्‍यू में जोगन बनकर सामने आई और कहा, 'अब मेरे असली हीरो शाहरुख, सलमान और आमिर नहीं हैं, बल्कि परम पिता परामात्‍मा और सभी धर्मां के भगवान हैं.'
2013: बॉलीवुड की ये खबरें रहीं सुर्खियों में
  • 13/13
इस साल टाडा अदालत ने अभिनेता संजय दत्त को 9 एमएम की पिस्तौल और एक एके 56 राइफल अवैध रूप से रखने के दोष में पांच साल की सजा सुनाई. ये हथियार मार्च 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाके करने के मकसद से लाए गए हथियारों की खेप में शामिल थे. विस्फोट में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा जख्मी हुए थे.
Advertisement
Advertisement