साल 2013 बिजनेस की दुनिया में भारी उथल-पुथल का साल रहा. इस साल जहां महंगाई ने रुलाया, वहीं सोने की कीमतों ने लोगों को खुश भी किया.
एक नवंबर को धनतेरस की सुबह बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 33 अंक ऊपर 21,198 पर खुला. उस दिन यह रिकॉर्ड 21,263.59 तक चला गया. इस तरह इसने बीएसई सेंसेक्स के 10 जनवरी 2008 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो 21,206.77 था.
रुपये में भारी गिरावट
इस साल डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट आई. अगस्त के अंतिम सप्ताह में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 69 रुपये तक पहुंच गया.
आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन ने 4 सितंबर को रिजर्व बैंक के नए गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया. रघुराम गोविंद राजन ने डी सुब्बाराव की जगह ली.
प्याज और टमाटर की कीमतों ने रुलाया
चुनावी साल में सितंबर माह में प्याज की बढ़ी हुई कीमतों ने दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तक की नींद उड़ा दी. प्याज के दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गए. इसके बाद टमाटर का भाव भी करीब 80 रुपये किलो तक पहुंच गया.
पेट्रोल की कीमत
2013 में पेट्रोल और डीजल की घटती-बढ़ती कीमतों ने भी जनता के बजट को बिगाड़ने का काम किया. इस साल दिल्ली में सितंबर में पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत लगभग 76 रुपये रही. जबकि दिसंबर में डीजल की कीमत सर्वाधिक 53.76 रुपये प्रति लीटर रही.
सोने की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट
स्टॉकिस्टों और निवेशकों की भारी बिकवाली के कारण इस साल सोने की कीमत में बेतहाशा गिरावट आई. इस दौरान सोना 23 महीने के निचले स्तर 25000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी कम पर रहा.
जीडीपी में सुधार
वर्ष 2013 की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी 4.8 फीसदी रही, जो पहले क्वार्टर के 4.4 फीसदी के आंकड़े से बेहतर है. हालांकि बीते चार तिमाही से जीडीपी का आंकड़ा 5 फीसदी से कम रहा है, जो चिंता का विषय है.
एयर एशिया की लैंडिंग में अभी समय
भारत में मलेशियाई विमानन कंपनी एयर एशिया की लॉन्चिंग भी इस साल चर्चा में रही. हालांकि लो कॉस्ट एयर सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी की लैंडिंग फिलहाल टल गई है. कंपनी अब भारत में अपने ऑपरेशंस अगले साल फरवरी से शुरू करेगी. इससे पहले एयरएशिया का लॉन्च जनवरी 2014 में होने वाला था.
डील या नो डील
कनाडा की कंपनी फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड ने 4.7 बिलियन डॉलर में मशहूर मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी का अधिग्रहण कर लिया. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने भी 7.17 बिलियन डॉलर में नोकिया मोबाइल को खरीदने की इच्छा जाहिर की है.