सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का तबला बजा रहा है. अपनी कला में पारंगत इस बच्चे के किसी संगीत घराने से ताल्लुक रखने की बात कही जा रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं लड़का कैसे इस कम उम्र में भी निपुणता से तबला बजा रहा है. प्रतिभा और कला का धनी ये बच्चा सबको अपने इस अंदाज से मंत्रमुग्ध कर रहा है. इस छोटे से बच्चे ने ऐसा क्लासिकल तबला बजाया कि इसे देखकर अच्छे-अच्छों के मुंह से निकल जाएगा- वाह छोटे उस्ताद वाह. देखें ये वीडियो.