सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुत्ते का वीडियो वायरल (Dog viral video) हो रहा है. अब आप सोचेंगे कि इसमें खास क्या है ? दरअसल ये कुत्ता कहीं रस्ते या सड़क पर नहीं घूम रहा बल्कि एक न्यूज़रूम में घूम रहा है. असल में हुआ यूं कि न्यूज़रूम में एंकर्स अपने बुलेटिन पढ़ने की तैयारी कर रहे थे कि उतने में अचानक से ये कुत्ता कैमरे के सामने आ गया. इसके बाद क्या होता है न्यूज़ रूम का हाल आप खुद देखिए इस वीडियो में.