scorecardresearch
 
Advertisement

World News: रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले कर्च रेलवे ब्रिज पर धमाका, देखें दुनिया से जुड़ी खबरें

World News: रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले कर्च रेलवे ब्रिज पर धमाका, देखें दुनिया से जुड़ी खबरें

रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले कर्च रेलवे ब्रिज जोरदार धमाका के बाद तबाह हो गया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ब्रिज में धमाका शनिवार सुबह 6 बजे के करीब हुआ, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस ब्रिज को क्रीमिया पर रूस के कब्जे के सिंबल के तौर पर देखा जाता है. यूक्रेन जंग के बीच कर्च ब्रिज का क्षतिग्रस्त हो जाना रूस के लिए बड़ा झटका है. ये रेलवे ब्रिज यूक्रेन में रूसी सैनिकों तक लॉजिस्टिक सप्लाई करने का मुख्य मार्ग है. कर्च ब्रिज को साल 2014 में रूस ने क्रीमिया पर कब्जे के बाद 21 हजार करोड़ की लागत से बनाया था. देखें दुनिया सुपरफास्ट.

Ukraine's counter-offensive strike against the invading Russian forces saw a massive explosion take place on the Kerch Bridge on Saturday. A car bomb exploded in Crimea, setting fire to seven oil tankers being carried by rail on the way. Watch this video for world news.

Advertisement
Advertisement